Sidhi crime news:नशा विरोधी विशेष अभियान: अमिलिया पुलिस ने 1 लाख 44 हजार रूपये कीमती नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सीधी-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अमिलिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 300 नग *ऑनरेक्स कफ सिरप*, परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल और एक मोबाईल फोन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 1 लाख 44 हजार रुपये बताई जा रही है।
दिनांक 16 नवंबर 2024 को थाना अमिलिया पुलिस को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमना से यूपी पासिंग स्पेलण्डर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थों के साथ विक्री के लिए ला रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राजेश पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर रेड़ कार्यवाही के लिए एक टीम गठित की। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान *कोदौरा तिराहा* पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और कुछ देर बाद एक काले रंग की यूपी पासिंग स्पेलण्डर मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी।
मोटरसाइकिल को रोकने पर चालक और पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ पर, मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम हजरत बिलाल (पिता मो. हनीफ), निवासी रामपुर कला कोरांव, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश बताया। पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू खान (पिता लियाकत खान), निवासी ड्रामडगंज, जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश बताया।
तलाशी के दौरान, मोटरसाइकिल पर रखे कपड़ों की तैली में 10 पॉलीथिन बैग पाए गए, जिनमें 300 शीशियाँ *ऑनरेक्स कफ सिरप* मिलीं। यह सिरप नशीली थी और इसकी कीमत लगभग 54,000 रुपये आंकी गई। जब आरोपियों से इन नशीली कफ सिरप के विक्रय के संबंध में वैध दस्तावेज पूछे गए, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
अमिलिया पुलिस ने कफ सिरप की 300 शीशियाँ (कीमत 54,000 रुपये), मोटरसाइकिल (कीमत 80,000 रुपये) और मोबाईल फोन (कीमत 10,000 रुपये) कुल 1 लाख 44 हजार रुपये की जप्ती की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ *धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम* और *धारा 8/21, 22, 27ए एनडीपीएस एक्ट* के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उप निरीक्षक देवराज सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी और अभिषेक चौधरी का विशेष योगदान रहा।
यह कार्यवाही नशा विरोधी अभियान के तहत अमिलिया पुलिस की सतर्कता और संजीदगी को दर्शाती है, जो समाज में अवैध नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।