सीधी पुलिस की विशेष अभियान में बड़ी कार्यवाही, 7.7 किलोग्राम गांजा और 500 अल्फ्राजोलम टैबलेट के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
सीधी जिले में अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 89 हजार रुपये कीमती 7.714 किलोग्राम गांजा और 500 अल्फ्राजोलम टैबलेट के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला विवरणः- दिनांक 15/16.11.2024 संबंधित थाना/चौकी प्रभारी द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अलग अलग क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई । रेड़ कार्यवाही दौरान अलग अलग आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली टेबलेट प्राप्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई लेकिन उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट की 5/13 के दण्डनीय अपराध पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
1.चौकी प्रभारी टिकरी उनि पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी लालबहादुर केवट उर्फ सानू पिता वंशपति केवट उम्र 36 साल निवासी सिकरा चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी के कब्जे से 03.160 किलोग्राम कीमती 31600 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी टिकरी उनि पुष्पेन्द्र सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
2.चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी अखिलेश सिंह बरगाही पिता केमला सिंह बरगाही उम्र 28 वर्ष निवासी मड़वास चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी के कब्जे से 500 नग अल्फ्रजोलम नशीली टेबलेट कीमती 2000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
3.थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी बविता कोल पति स्व. भगवती कोल उम्र 56 वर्ष निवासी उची हवेली थाना कोतवाली के कब्जे से 950 ग्राम गांजा कीमती 9000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
4.थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी सियाराम भुजवा पिता स्व. जमुना प्रसाद भुजवा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना बहरी के कब्जे से 1.284 किलोग्राम गांजा कीमती 18000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. राकेश बैस, सउनि रामसिया सोमवंशी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
5.थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी श्यामलाल साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सुकवारी थाना जमोड़ी के कब्जे से हरे गांजा के पेड़ वजन 1.200 किलोग्राम कीमती 12000 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा एवं सउनि गोविन्दलाल साकेत का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
6.चौकी प्रभारी पोड़ी सउनि डी.के. रावत द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर रेड़ कार्यवाही कर आरोपी कन्देलाल सिंह पिता गोविन्दलाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी जवारी टोला थाना जनकपुर हाल नागपोखर थाना कुसमी के कब्जे से 1.120 किलोग्राम गांजा कीमती 16200 रूपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश बैस एवं चौकी प्रभारी पोड़ी डी.के. रावत का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
प्रकरण में जप्त मशरूकाः-7.714 किलोग्राम हरा एवं सूखा गांजा 500 नग नशीली अल्फ्राजोलम टेबलेट कीमती 89 हजार रूपये।