Sidhi:6 माह से अधिक समय से लंबित नामांतरण प्रकरणों का 15 दिन में होगा निराकरण….कलेक्टर
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर साकेत मालवीय ने निर्देशित किया है कि पटवारी सहित समस्त राजस्व अधिकारी सप्ताह में दो दिवस मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यालय में उपस्थित रहने का दिन तथा समय का कार्यालय में स्पष्ट रूप से उल्लेख रहेगा जिससे आमजन अपने कार्यों के लिए उस निर्धारित अवधि में भेंट कर सकेंगे। यदि कोई अधिकारी निर्धारित दिवस पर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहेगा तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक राजस्व अधिकारी अपने भ्रमण डायरी भी प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने तहसील स्तर पर प्रत्येक सप्ताह पटवारियों के साथ निर्धारित एजेण्डानुसार बैठक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उसके कार्यवाही विवरण से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि अविवादित नामांतरण के 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह तथा 3 से 6 माह तक लंबित प्रकरणों को दो सप्ताह में निराकृत करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। इसी प्रकार अविवादित बंटवारा के प्रकरणों का आगामी 15 दिनों में निराकरण करने के प्रयास किए जाएं। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित सीमांकन के प्रकरणों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने गत माह सीमांकन के प्रकरणों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ उसमें खसरे तथा नक्शे को अद्यतन कर आदेश के साथ कापी लगाने के निर्देश दिए हैं। सिविल न्यायालयों में राजस्व संबंधी लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शासकीय अधिवक्ता एवं राजस्व अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रकरणों में समय से जवाब दावे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।