छात्र विवेक सिंह का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में
सीधी-आगामी 7 से 11 जनवरी तक कमारेड्डी तेलंगाना में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की टीम में सीधी जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपनी के छात्र विवेक सिंह का चयन किया गया है। विवेक सिंह 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक भिण्ड में आयोजित प्री-नेशनल कोचिंग कैम्प में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कोचिंग कैम्प के बाद प्रदेश की टीम तेलंगाना के लिए रवाना होगी जहां राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मध्य प्रदेश की टीम में चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, हरिशंकर पाण्डेय, हा.से. स्कूल उपनी के प्राचार्य एसडी द्विवेदी, शिक्षक डीपी सिंह, कृष्ण गिरि, शिवराज प्रजापति, सोभनाथ साकेत, कृष्णा मिश्रा, शिवचरण पटेल, अजय मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा, संध्या सिंह, कृपासागर पाण्डेय खेल शिक्षक आरबी सिंह चौहान एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, खेल जगत से जुड़े सभी खिलाडिय़ों एवं खेल संघ के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता मे बेहतर प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।