सीधी-जनजातीय गौरव दिवस के अन्तर्गत बिरसा मुण्डा जयंती के उपलक्ष्य में सव्य सांची सेन्टर, आवासीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सरेठी तथा जन शिक्षण संस्थान सीधी के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान से जुड़े प्रशिक्षणार्थी तथा आवासीय परिसर में अध्ययनरत छात्राओ ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक जय सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से प्रतिभागियो में महान व्यक्तित्व भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन संघर्षो का अध्ययन करने, उन्हे जानने तथा उनके आदर्शो को समझने का अवसर मिलता है। भगवान बिरसा मुण्डा की याद में 15 से 26 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आवासीय परिसर के प्राचार्य एपी सिंह ने कहा कि प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से छात्राओ में संबंधित विषय का अध्ययन करने एवं उसे आत्मसात करने का अवसर मिलता है साथ ही सामान्य ज्ञान एवं भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन के संबंध में जानकारी मिलती है। इस अवसर पर आवासीय परिसर की छात्राओ द्वारा कई विधाओ के आदिवासी नृत्यो का प्रदर्शन किया गया साथ ही आदिवासी भाषा के लोक गायन के माध्यम से भगवान बिरसा मुण्डा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, रेखा सिंह, विश्वनाथ साहू, संतोष केवट, अनुदेशक सुधा सिंह, ललिता पटेल एवं आवासीय परिसर के समस्त स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रही।