भुईमाड़( ईन्यूज एमपी)- यूं तो शहरों में दीपावली का बड़ा महत्व होता है लेकिन अगर बात करें गांव की तो गांव में दीपावली की ही तरह देवउठनी एकादशी को महत्व दिया जाता है,उसी क्रम में सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के बरी नदी में 11 सौ दीपों को प्रज्वलन कर देवउठनी एकादशी मनाया गया, जिसमें क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
आपको बता दे की यह वही बरी नदी है जिसमें सभी के सहयोग से समाजसेवी शंभु गुप्ता जी के नेतृत्व मे विशाल सफाई अभियान चलाया गया था एवं 2019 से लगातार हर साल देवउठनी एकादशी के मौके भव्य दीपोत्सव किया जाता हैं, आपको बता दें कि इसके साथ ही इस स्थान पर लोग अपने व अपने बच्चे के जन्मदिन एवं शादी के सालगिरह के मौके पर पौधरोपण भी किया जाता है, वही गुरुवार को दीपोत्सव के मौके पर लोगों मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला, इस मौके पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम,राजकुमार तिवारी, मनमोहन उपाध्याय, पत्रकार अमित श्रीवास्तव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद सर,थाना प्रभारी कुशमी उमाशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह,अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, जे.पी. झारिया,समाजसेवी शंभु गुप्ता, शिक्षक मनीष धुर्वे,शुभम जी,अभिषेक, लवकेश, प्रेम गुप्ता, गुरूनानक गुप्ता, छोटे गुप्ता, उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी, सचिव भगवार रामभद्र शुक्ला भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री सुनील गुप्ता, हीरा जायसवाल, अभिमन्यु द्विवेदी, अमित मौर्या, अंकित तिवारी,भागेश जायसवाल,सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।