मैहर- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों में बीजेपी को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ने पर उन्होंने कहा कि एंटी इनकंबेंसी का सवाल ही नहीं है. सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर पहुंचे जहां उन्होंने मां शारदा की पूजा अर्चना की।
सीएम शिवराज ने मां शारदा के दर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा की. चुनाव में जीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में बहन बेटियों और किसानों का भरपूर समर्थन मिला है. लाड़ली बहनों ने खुलकर बीजेपी को वोट दिया है. वोट प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर कहा कि यह एंटी इनकंबेंसी नहीं है बल्कि सरकार के विश्वास की वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. तीन तारीख को जो जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा उसमें अब तक सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिलेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की मां शारदा से देश प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है.मैहर में माई की कृपा से ही मैहर लोक बनेगा उसका स्थल चयन चल रहा है और जल्दी ही काम शुरू होगा।
सीएम ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए:सीएम शिवराज सिंह ने शारदा प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान पुजारी स्व. देवी प्रसाद जी के आवास जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. देवी प्रसाद जी का 15 नवंबर को निधन हो गया था. उनके साथ पत्नी साधना सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.