sidhi24news:पूरी संवेदनशीलता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल
सीधी, 13 नवम्बर 2024: प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने सीधी जिले के अपने प्रवास के दौरान सभी विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। चार घंटे लंबी मैराथन बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक योजना का गहन विश्लेषण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं आम जनता के कल्याण के लिए चलायी जा रही हैं, और इन योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने मुख्यालय में रहेंगे और अधिक से अधिक फील्ड भ्रमण करेंगे ताकि वास्तविक हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सहजता से मिल सके।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा का ध्यान रखने के निर्देश
बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए और उसकी स्थिति को कलेक्टर तक पहुंचाया जाए। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के धीमे कार्य की प्रगति पर असंतोष जताते हुए प्रगति को गति देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, भूमि अर्जन के लिए बाहरी क्षेत्र में कार्यवाही 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जल जीवन मिशन की समीक्षा
जल जीवन मिशन को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए और कार्यों का निरीक्षण किया जाए। साथ ही, हैण्डपंपों के रखरखाव के बारे में गलत जानकारी प्रस्तुत करने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा विभाग में सुधार के निर्देश
शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग और राजस्व अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए और छात्रवृत्तियों तथा साइकिल वितरण की प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए।
मनरेगा और ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण
मनरेगा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की गुणवत्ता की रैंडम आधार पर समीक्षा करने के निर्देश भी प्रभारी मंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए और मजदूरी का भुगतान समय पर किया जाए।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
जिला चिकित्सालय में नवजात की मृत्यु मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही। इसके अलावा, स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का संचालन समय पर होने, 108 एम्बुलेंस और जननी वाहन की सुव्यवस्थित सेवा सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी।
समीक्षा बैठकों का आयोजन
प्रभारी मंत्री ने उपखण्ड स्तर पर समीक्षा बैठकों के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा और उनके सुझावों को भी गंभीरता से लिया जाएगा।
जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति
इस बैठक में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक श्री विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंशुमन राज सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और खण्डस्तर पर बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया।