Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi 24news;सीधी जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 26 करोड़ 23 लाख से अधिक की राशि डाली गई

Advertisement

Sidhi 24news;सीधी जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 26 करोड़ 23 लाख से अधिक की राशि डाली गई

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को रूपये 1573 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। साथ ही गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 26 लाख बहनों के खाते में 55 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 55 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 333.32 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 13 हजार 926 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 26 करोड़ 23 लाख 81 हजार 300 रूपये की राशि अंतरित की गई। कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास आर.सी. त्रिपाठी तथा लाड़ली बहनों द्वारा सहभागिता की गई। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 13 हजार 926 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 807 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 885, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 45 हजार 26, जनपद पंचायत सीधी में 55 हजार 605 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 52 हजार 545 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिक सीधी में 6 हजार 265, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 479, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 127 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 187 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 106190 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीधी जिले के 1 लाख 6 हजार 190 पात्र हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 37 लाख 14 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। जनपद पंचायत कुसमी के 7177, मझौली के 13412, रामपुर नैकिन के 22194, सीधी के 28357 एवं सिहावल के 29032 पात्र हितग्राहियों को 600 प्रति हितग्राही के मान से राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत सीधी के 2493, मझौली के 1174, चुरहट के 1259 एवं रामपुर नैकिन के 1092 पात्र हितग्राहियों के खाते मे राशि अंतरित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 55277, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 12167, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के 2287, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 727, मंदबुद्धिध्वहुविकलांग को आर्थिक सहायता योजना के 1662, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा योजना के 9140, सामाजिक सुरक्षा पेंशन परित्यक्ता पेंशन योजना के 287, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निःशक्त पेंशन योजना के 7315, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि के 2316, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कल्याणी पेंशन योजना के 15004 एवं मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के 8 हितग्राहियों के खाते में 600 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!