Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

केंद्र की योजनाओं पर मुख्यमंत्री करेंगे छमाही समीक्षा, मंत्री व अधिकारी से लेंगे रिपोर्ट

Advertisement

केंद्र की योजनाओं पर मुख्यमंत्री करेंगे छमाही समीक्षा, मंत्री व अधिकारी से लेंगे रिपोर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी दिसंबर में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्रीय योजनाओं की छमाही समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा में प्रमुख ध्यान केंद्र सरकार की योजनाओं पर रहेगा, जिनका क्रियान्वयन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे कि वे निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर पाए हैं या नहीं।

Advertisement

वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्रीय सहायता के तौर पर राज्य को 44,891 करोड़ रुपये की राशि मिलने की उम्मीद है, जबकि केंद्रीय करों के हिस्से में 95,753 करोड़ रुपये की 14 किस्तों में प्राप्ति होनी है। इस वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा आवंटित बजट की समीक्षा के दौरान, सभी विभागों को बजट के उपयोग पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि निर्धारित लक्ष्य हासिल किए जा सकें।

मुख्यमंत्री आगामी शीतकालीन सत्र से पहले विभागों से छह माह का लेखा-जोखा लेकर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। साथ ही जिन विभागों ने पूरी राशि का उपयोग नहीं किया है, उनसे वह धनराशि उन विभागों को दी जाएगी जो अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रहे हैं। वित्त विभाग इस समीक्षा प्रक्रिया के लिए सभी विभागों का लेखा-जोखा तैयार कर रहा है और लंबित परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजने की योजना है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!