Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;खुशखबरी,54 लाख बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 324 करोड़ रुपये की सहायता

Advertisement

Sidhi24news;खुशखबरी,54 लाख बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 324 करोड़ रुपये की सहायता

Advertisement

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 54 लाख बच्चों के लिए यूनिफॉर्म खरीदने हेतु 324 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है। यह राशि बच्चों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी में सुबह 10.30 बजे होगा।

शिक्षकों को भी मिलेगा सम्मान

इस कार्यक्रम में 14 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान के तहत 25 हजार रुपये, शॉल, श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को 11 हजार रुपये और अन्य सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।

इंस्पायर अवार्ड विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा

कार्यक्रम में राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। 10वीं कक्षा के दीपक वर्मा को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, जबकि 5वीं और 31वीं स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः 15-15 हजार रुपये की विशेष निधि दी जाएगी।

अव्‍वल शिक्षक

शिक्षकों के नामों की सूची में दमोह, शाजापुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, गुना, राजगढ़, खंडवा और सिवनी जिलों के शिक्षक शामिल हैं, जिनका चयन पुरस्कार के लिए किया गया है।

यहां पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसमें यूनिफॉर्म के लिए सहायता, शिक्षक सम्मान और पुरस्कार वितरण के विषय में बताया गया है:

1. यूनिफॉर्म सहायता

राशि: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 54 लाख स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 324 करोड़ रुपये की राशि का ट्रांसफर करेंगे।

लाभार्थी: यह राशि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खातों में सीधे जमा की जाएगी, जिससे उन्हें यूनिफॉर्म खरीदने में मदद मिलेगी।

2. कार्यक्रम का आयोजन

तारीख और स्थान: कार्यक्रम शुक्रवार, [तारीख] को भोपाल के आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी में सुबह 10.30 बजे होगा।

उपस्थित लोग: कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, और कई अन्य सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।

3. शिक्षक सम्मान

राज्य शिक्षक सम्मान: 14 शिक्षकों को 25 हजार रुपये, शॉल, श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान: पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को 11 हजार रुपये और अन्य सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

4. इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता

पुरस्कार वितरण:

10वीं कक्षा के छात्र दीपक वर्मा को 25 हजार रुपये की विशेष सम्मान निधि दी जाएगी।

5वीं और 31वीं स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः 15-15 हजार रुपये मिलेंगे।

5. सम्मानित शिक्षकों की सूची

प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षक:

शीला पटेल (दमोह)

वैभव तिवारी (शाजापुर)

बृजेश कुमार शुक्ला (ग्वालियर)

राकेश कुमार मालवीय (छिंदवाड़ा)

राजीव कुमार शर्मा (गुना)

सुरेश कुमार दांगी (राजगढ़)

नीतू ठाकुर (खंडवा)

संजय कुमार रजक (सिवनी)

उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षक:

जगदीश सोलंकी (इंदौर)

अमिता शर्मा (छिंदवाड़ा)

कीर्ति सक्सेना (मंदसौर)

राजेंद्र जसूजा (भोपाल)

ज्योति तिवारी (उज्जैन)

अंजना द्विवेदी (शहडोल)

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करेगा, बल्कि शिक्षकों के प्रति समाज के सम्मान को भी बढ़ाएगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!