Sidhi24news:कमर्जी थाने से दो अपराधी फरार, एन.डी.पी.एस एक्ट में कल हुए थे गिरफ्तार
-जिले भर की पुलिस कर रही तलाश,रात में पुलिस को चकमा देकर हुए फरार
सीधी- सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हुए दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गए हैं। जिले भर का पुलिस अमला कमर्जी थाना क्षेत्र के विभिन्न रास्तों पर उनकी तलाश कर रहा है बताया जा रहा है कि कल कमर्जी थाना प्रभारी द्वारा स्वयं इन दो लोगों को नशीले कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था और बकायदे एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन रात को पता नहीं कैसे और किसकी लापरवाही से ये दोनों आरोपी थाने से फरार हो गए हैं। हालांकि इस बारे में अभी किसी के द्वारा जानकारी साझा नहीं की जा रही है लेकिन पूरे कमर्जी थाना क्षेत्र में जिले भर की पुलिस टुकडियां दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है की कमर्जी थाने में इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके पुलिस द्वारा अपनी लापरवाहियों पर नियंत्रण नहीं रखा गया और थाने से दो आरोपी फरार हो गए है।
संक्षिप्त घटना का विवरण:
गौरतलब है कि कल दिनांक 23.10.2024 को थाना कमर्जी के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने ग्राम कमर्जी में अवैध मादक पदार्थों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों सागर सिंह (21 वर्ष, साकिन बढौना)और सचिन सिंह (18 वर्ष, साकिन खोरवा) को नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से तलाशी में 110 शीशियाँ कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स नशीली कफ सिरप बरामद हुईं थी जिसकी कुल कीमत ₹19,800 थी।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट एवं 8/21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद सभी सामान मालखाना में जमा कर दिए गए।
बता दे कि पुलिस की इस कार्यवाही के बाद दोनों आरोपियों सागर सिंह और सचिन सिंह को पुलिस हिरासत में रखा गया था इस दौरान रात में दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।इस पूरे मामले के बाद पूरे पुलिस अमले में हडकंप मच गया और आनन फानन में दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। खबर लिखें जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।