Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:मझौली सीईओ ने उपलब्ध कराया ट्राइसिकिल, दिव्यांग के चेहरे में दिखी खुशी

Advertisement

Sidhi24news:मझौली सीईओ ने उपलब्ध कराया ट्राइसिकिल, दिव्यांग के चेहरे में दिखी खुशी

 

मझौली-जब जरूरतमंद लोगों की मदद करने का जज़्बा हो, तो कभी-कभी नियमों से परे जाकर भी सहायता की जा सकती है। जनपद पंचायत मझौली के सीईओ एस एन द्विवेदी ने इसी भावना के तहत एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राइसिकिल प्रदान की, जिससे उसके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। 

Advertisement

मझौली नगर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी कंधई उर्फ कल्लू कोल (पिता: फदुला कोल) 55 वर्ष के हैं। वे एक गरीब भूमिहीन और निराश्रित जीवन जी रहे हैं। 15 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर कट गया था, जिससे उन्हें ट्राइसिकिल की अत्यधिक आवश्यकता थी। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीईओ को अवगत कराया। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अगले दिन ही दिव्यांग को कार्यालय बुलाया और ट्राइसिकिल उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर सीईओ ने दिव्यांग की दिवाली भी खुशी से मनाने के लिए सहयोग स्वरूप नगद राशि प्रदान की। कंधई के चेहरे पर छाई खुशी उनकी आंखों में आंसू लेकर आई, और उन्होंने सीईओ के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर खंड पंचायत अधिकारी रोशन लाल गुप्ता, सहायक लेखा अधिकारी संतोष निगम, अतिरिक्त कार्य के अधिकारी अरविंद तिवारी, और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस प्रकार के सहयोग ने न केवल दिव्यांग की जिंदगी में बदलाव लाया, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और मानवता की एक नई मिसाल भी पेश की।

सीईओ एस एन द्विवेदी की उदारता और संवेदनशीलता के कारण कंधई को नई उम्मीद मिली है, जिससे उन्होंने कहा, “यह ट्राइसिकिल मेरे लिए एक नया जीवन है।” इस प्रकार के प्रयास निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होंगे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!