Sidhi24newsसमाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें – कलेक्टर
सीधी: समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के समाधान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने बताया कि इस माह से पुनः समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसके लिए विषयों का चयन कर लिया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समाधान ऑनलाइन में चुने गए विषयों की शिकायतों के साथ-साथ अन्य शिकायतों का भी समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि अन-अटेन्डेड और निम्न गुणवत्ता के कारण बंद की गई शिकायतों की संख्या न्यूनतम होनी चाहिए। बजट की कमी के कारण लंबित शिकायतों को छोड़कर अन्य सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
दीपावली के लिए दिशा-निर्देश जारी
कलेक्टर ने दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री के लिए उचित स्थानों का चयन करने और गोदामों तथा भंडारण स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए नियमित जांच और सैंपलिंग करने को कहा गया है।
रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना की प्रगति समीक्षा
बैठक में रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेल लाइन परियोजना की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि भूमि-अधिग्रहण से जुड़े सभी कार्यों को तीन दिन के भीतर पूरा किया जाए। अवार्ड वितरण से जुड़े सभी मामलों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने और संबंधित भूमि के खसरे में आवश्यक सुधार करने के भी निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुरक्षा अभियान
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पात्र नागरिकों को बीमा का लाभ दिलाने हेतु 15 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में शिविरों के आयोजन और नागरिकों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए संबंधित विभागों को समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया। इस अभियान के अंतर्गत सीधी जिले के 134 जनजातीय बहुल गांवों को शामिल किया गया है। इनमें कुसमी विकासखंड के 37, मझौली के 24, सिहावल के 14, सीधी के 48, और रामपुर नैकिन के 11 गांव लाभान्वित होंगे।
अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अंतराल को भरना है। इस मिशन के तहत 25 कार्यक्रम 17 मंत्रालयों के सहयोग से संचालित किए जाएंगे। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल के एसपी मिश्रा, मझौली के आर.पी. त्रिपाठी, चुरहट के शैलेश द्विवेदी, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।