Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news रामपुर नैकिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 51,000 रुपये कीमती 282 कफ सिरप जप्त, 2 गिरफ्तार

Advertisement

Sidhi24news रामपुर नैकिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 51,000 रुपये कीमती 282 कफ सिरप जप्त, 2 गिरफ्तार

Advertisement

सीधी रामपुर नैकिन और चौकी पिपराव पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 282 नग कफ सिरप जप्त की, जिसकी कुल कीमत 51,000 रुपये आंकी गई। दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मामला 1:
दिनांक 18.10.24 को चौकी पिपराव के प्रभारी, उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खारा के तिराहे पर अंकित जायसवाल अवैध नशीली कफ सिरप के साथ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही अधिकारियों को अवगत कराया गया और रेड़ कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अंकित जायसवाल (उम्र 21 वर्ष, निवासी खारा, थाना रामपुर नैकिन) को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास रखे एक कार्टन में प्लास्टिक के 8 पैकेट मिले, जिनमें कुल 240 नग ऑनरेक्स कफ सिरप (कीमत 43,200 रुपये) बरामद हुई। आरोपी के पास कफ सिरप रखने या बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

आरोपी के खिलाफ म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी/21, 22 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला 2:
उसी दिन (18.10.24) थाना रामपुर नैकिन को सूचना मिली कि राजरखन उर्फ बंट्टा साकेत (उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम भीतरी, थाना रामपुर नैकिन) बाबा घटिया के पास अवैध कफ सिरप की बिक्री के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ छापा मारा और आरोपी को सफेद प्लास्टिक की थैली के साथ पकड़ा।

तलाशी के दौरान थैली से 42 नग ऑनरेक्स कफ सिरप (कीमत 8,000 रुपये) बरामद हुई। आरोपी के पास भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22, 27ए, 29, 43 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कार्यवाही में सहयोगी अधिकारी:
इस सफल अभियान में निरीक्षक सुधांशु तिवारी, उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक चक्रधर प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, संजय सोनी, रजनीश बघेल, प्रधान आरक्षक रामायण, महेंद्र, आरक्षक जितेंद्र बघेल, अमन भट्ट, संदीप चंदन, प्रदीप सेन और महिला आरक्षक अंजली का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने यह कार्रवाई नशे के विरुद्ध अपने अभियान को मजबूत करते हुए की है, जिससे क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!