Sidhi24news:अमानक बीज पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी-अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि मे. किसान बीज भण्डार प्रो. दीपनारायण तिवारी ग्राम कुचवाही वि.ख. सिहावल के बीज विक्रय एवं भण्डारण प्रतिष्ठान से दिनांक 20.07.2024 को तिल-विभूति 999 रिसर्च लाट नम्बर यूएसजे/डीजीबी77ध्3007ध्2778 (कोड नम्बर-पीएलएस-56) तिल का नमूना लिया जाकर परीक्षण हेतु बीज परीक्षण प्रयोगशाला रीवा भेजा गया था। बीज परीक्षण प्रयोगशाला रीवा के द्वारा प्राप्त विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर उक्त नमूना का परिणाम अमानक पाया गया है। उन्होने बीज नियंत्रण आदेश 1983 का पालन में उक्त तिल-विभूति 999 पीएलएस-56 का भण्डारण एवं विक्रय प्रतिबंधित किया है।
उन्होने मे. किसान बीज भण्डार प्रो. दीपनारायण तिवारी ग्राम कुचवाही वि.ख. सिहावल अमानक तिल-विभूति 999 रिसर्च लाट नम्बर यूएसजे/डीजीबी77ध्3007ध्2778 (कोड नम्बर-पीएलएस-56) आनन्द बायोटेक सुदामा नगर इन्दौर म.प्र. के भण्डारण एवं विक्रय के कारण कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस के अंदर तर्क संगत जवाब उचित माध्यम से चाहा गया है। तर्क संगत जवाब उचित माध्यम से प्राप्त नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही का निर्णय लिया जावेगा।