Singrauli samachar:फर्जी रजिस्ट्री कर कूट रचित फर्जी नामातरण कराने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध एफआईआर हुई दर्ज….
-कलेक्टर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज कराने का दिये निर्देश….
सिंगरौली में फर्जी रजिस्ट्री और कूट रचित नामातरण का गंभीर मामला सामने आया है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, माड़ा तहसील में 13 व्यक्तियों के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री की गई थी, जिसके तहत दूसरे व्यक्ति की जमीन का नामातरण किया गया।
जांच के दौरान यह पाया गया कि राजेश शाह, जो ग्राम ढेका का निवासी है, ने अपने लेपटॉप और कंप्यूटर हार्ड डिस्क का उपयोग कर तहसीलदार का हस्ताक्षर फर्जी तरीके से बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार किए। राजेश शाह के साथ अन्य 13 लोगों ने मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार माड़ा ने माड़ा थाने में राजेश शाह और अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
आरोपियों में शामिल नाम
आरोपियों में प्रदीप कुमार शाह, उदय कुमार सिंह गोड़, सुरेश कुमार शाह, बृजेन्द्र सिंह, सिपाहीलाल शाह, उर्मिला गोस्वामी, शिव कुमार शाह, महेन्द्र सिंह, लालमन शाह, बृजेन्द्र सिंह पिता हरि सिंह गोड़, विश्वनाथ सिंह, राम सेवक शाह, और राम करण साकेत शामिल हैं। ये सभी जून 2023 से फर्जी रजिस्ट्री और नामातरण की गतिविधियों में लिप्त थे।
इस मामले में तहसीलदार ने स्पष्ट किया है कि नामातरण के संबंध में कोई वैध आदेश जारी नहीं किया गया था। इस प्रकार के कृत्यों से न केवल सरकारी प्रक्रिया का उल्लंघन हुआ है, बल्कि कानून का भी गंभीर अपमान हुआ है। संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की गहन जांच करने का आश्वासन दिया है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।