Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:बेटी बचाओ बेटी पढाओ की थीम पर व्यापारियो एवं खण्ड अधिकारियो ने किया अनोखा प्रचार

Advertisement

Sidhi24news:बेटी बचाओ बेटी पढाओ की थीम पर व्यापारियो एवं खण्ड अधिकारियो ने किया अनोखा प्रचार

-111कन्याओ का  हुआ पूजन,जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

अमित श्रीवास्तव

Advertisement

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुशमी के व्यापारी एकता संघ द्वारा विराजी माता रानी कै प्रसिद्ध दुर्गा पंडाल में अनोखी तरह से आज नवमी का त्यौहार मनाया गया। जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर खंड अधिकारियों ने अनोखा प्रयास किया व कन्याओं का पूजन किया।

इतना ही नहीं खंड के सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने लाडली कन्याओं के विषय पर सभी को जानकारी दी एवं कन्याओं का पूजन भी किया है। जहां अधिकारियों ने चुनरी व महावर लगाकर कन्याओं को भोजन दिया है एवं उपहार भी बाटे हैं। यह कार्यक्रम व्यापारी एकता संघ के कुसमी के द्वारा विराजी की मां दुर्गा की पंडाल में किया गया है साथ ही 111 कन्याओं को भोजन कराया गया है।

वही इस मौके के दौरान उन्होंने कहा कि कन्या हमारे देश का गौरव है हमारे देश का भविष्य हैं. जहां उन्हें माता का दर्जा दिया जाता है एवं 9 दिन ही नहीं बल्कि सभी दिन हमें एक समान मानने चाहिए और इस प्रकार से लगना चाहिए जैसे हर दिन नवरात्रि हो।

मौके पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस पुनीत कार्य मे कुसमी की जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, सरपंच कोडार सीता सिहं,व्यापारी एकता संघ अध्यक्ष बद्री गुप्ता, कन्हैयालाल एण्ड संस रायपुर संचालिका सबिता गुप्ता,डॉ सुप्रिया सिंह, डॉक्टर दीपक सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा,थाना प्रभारी कुसमी भूपेश कुमार बैश बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी राजेन्द्र तिवारी,महिला बाल विकाश परियोजना से मायागिरी,डा.ए एच अंसारी ,कमलेश द्विवेदी अश्वनी पाण्डेय,अमर सिहं कल्लू सहित सहित संघ के सभी पदाधिकारी समस्त कर्मचारी क्षेत्रीय ग्रामीण इस विशाल कन्या पूजन मे शामिल थे,और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!