Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi:एनएच 39 में रफ्तार का कहर,बल्कर की चपेट में आए बाइक सवार, ईलाज के आभाव में मौत…?

Advertisement

Sidhi:एनएच 39 में रफ्तार का कहर,बल्कर की चपेट में आए बाइक सवार, ईलाज के आभाव में मौत…?

सीधी- सीधी जिले में रफ्तार का कर देखने को मिला है यहां एक अनियंत्रित बलकार की चपेट में आने से तीन बाइक सवारों की मौत हो गई है।घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के लिए लाया गया लेकिन समय पर उचित इलाज न होने के कारण तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा अस्पताल में काफी आक्रोश प्रदर्शन किया गया स्थानीय नेताओं द्वारा भी अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए हैं।

Advertisement

बता दे कि सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-39) पर कुबरी से लगभग 03 किमी.आगे ग्राम नेबूहा (बंधा के पास) में ग्राम गाजर (भमरहा) के निवासी यादव परिवार के तीन सदस्यों को कल अर्धरात्रि लगभग 12 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक आदमी बुरी तरह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी तड़त-तड़पकर मौत हो गई।
इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सड़क हादसे में मारे गए तीनों लोग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरोहर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर पीपरोहर गांव से बहरी जा रहे थे।इस दौरान नेशनल हाईवे 39 पर नेबुहा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।

आक्रोशित परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

स्वजन बार-बार जिला अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को घायल के जल्दी उपचार शुरू करने की गुहार लगाते रहे। किसी ने उनकी नहीं सुनी, इस दौरान घायल की सांसें थम गईं। यह देख स्वजन आक्रोशित हो गए और जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हादसे के मामले में बहरी और सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!