Sidhi:बालगृह में सुरक्षित है बहरी में मिला लापता बालक
-परिजनों के संबंध में जानकारी की अपील की गई
सीधी-जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवाही में 28 सितम्बर की रात को एक लगभग पंद्रह वर्ष का मानसिक रूप से विक्षिप्त और मूक-बधिर बालक मिला है। ग्रामीणों ने बालक के संबंध में थाना बहरी पुलिस को सूचना दिया। थाना बहरी से डायल 100 के माध्यम से बालक को त्वरित रेस्क्यू कर रात्रि लगभग बारह बजे वन स्टाप सेंटर लाया गया। जहां से उसे तत्काल वन स्टाप सेंटर की केस वर्कर पुष्पलता शर्मा, मंजुला तिवारी एवं अरूणोदय बाल गृह के कर्मचारियों द्वारा तत्काल बाल गृह सीधी में सुरक्षित रखा गया है।
परिवीक्षा अधिकारी अनुराग पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई कि बालक के पास कोई पहचान पत्र या संपर्क नंबर नही मिला है। वह अपने माता-पिता या घर के बारे में कोई जानकारी नही दे पा रहा है। बालगृह के कर्मचारी उसकी अच्छी देखभाल कर रहे है। बच्चा टी-शर्ट और लोअर पहनें हुआ है, उसका रंग सावला और शरीर इकहरा है, कुछ बोल नही पाता है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी आर सी त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे के परिजनों को तलाशने के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी इस मामले मे सूचित किया गया है। अगर कोई भी व्यक्ति इस बालक को पहचानता है या इस बालक के परिवार के बारे में कोई जानकारी है तो कृपया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, वन स्टाप सेंटर सीधी या अरूणोदय बालगृह पड़रा सीधी के अधीक्षक से संपर्क करें। आपका एक फोन काॅल किसी बच्चे का घर वापस ला सकता है। बच्चे के संबंध मे जानकारी मोबाइल नंबर 738928195 पर भी दी जा सकती है।