पुलिस ने पकड़े तोतों के तस्कर,बरामद हुए 120 तोते
शहडोल-रेलवे पुलिस ने ट्रेन से तोते की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तोतों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी ने बताया कि वह कटनी से इन तोतों को खरीद कर बिलासपुर बिक्री करने जा रहा था। जिस पर वन विभाग ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल बिलासपुर ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा जिसके पास पिंजरे में 120 तोते थे। आरपीएफ के अधिकारियों ने जब आरोपी से इसके वैध दस्तावेज की मांग की तो उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे।
जिसके बाद शहडोल स्टेशन में उतार कर पूछताछ शुरू की गई और वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मामले पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
भोपाल-बिलासपुर ट्रेन से यात्रा कर रहे अशोकनगर निवासी प्रकाश पिता बली राम यादव उम्र (37) के पास अवैध रूप से 2 जीआई तार के पिंजरें में 120 नग तोते मिले हैं। रेलवे पुलिस ने आरोपी प्रकाश यादव से 120 नग तोतों को आगे की जांच के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी शहडोल राम नरेश विश्वकर्मा के सपुर्द किया गया है।
रेंजर राम नरेश विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी प्रकाश यादव से गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने बताया कि वह यह तोते बैलिटघाट कटनी निवासी सोनू तिवारी पिता शंकर तिवारी के पास से खरीद कर अशोकनगर बिलासपुर निवासी सलीम शेख को बेचने जा रहा था।
जिस पर वन विभाग ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 42, 48A 49B और 51 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह कटनी के आसपास जंगलों से इन तोतों को पकड़ कर इसकी बिक्री का कार्य करते थे।