Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:अस्थमा और सांस रोगियों के काम की खबर! भोपाल से प्रशिक्षित चेस्ट फिजीशियन सीधी में देगे सेवाएं

Advertisement

Sidhi24news:अस्थमा और सांस रोगियों के काम की खबर! भोपाल से प्रशिक्षित चेस्ट फिजीशियन सीधी में देगे सेवाएं

-अस्थमा, एलर्जी, टी. बी, नीद एवं सांस रोगी ले सकते हैं लाभ

सीधी- सीधी जिले में 22 सितंबर दिन रविवार को भोपाल से प्रशिक्षित कुशल और बेहद अनुभवी चेस्ट फिजिशियन डॉ सौरभ पाण्डेय एम.डी. (रेस्पिरेटरी मेडिसिन) पूर्व रेजीडेन्ट – गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल वर्तमान- संजय गांधी अस्पताल रीवा द्वारा तिवारी मेडिकल स्टोर सीधी के बगल में अपनी सेवाएं दी जाएगी। यहाँ अस्थमा,एलर्जी टी.बी. नींद एवं सांस रोग से सम्बन्धित मरीज अपनी समस्याओं को लेकर डाक्टर साहब से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के पास स्थित तिवारी मेडिकल के बगल में रविवार 22 सितंबर को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक डॉक्टर सौरभ पांडे द्वारा मरीजों को देखा जाएगा। बता दे कि विगत कुछ समय से हर महीने के तीसरे रविवार को डाक्टर सौरभ द्वारा सीधी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है और कई लोगों को राहत मिली है।

इन समस्याओं से ग्रसित मरीज ले सकते हैं स्वास्थ्य लाभ-

कल तिवारी मेडिकल में सांस की बीमारी,एलर्जी एवं अस्थमा, निमोनिया, फेफड़ों में पानी,सीओपीडी, न्यूमोथरैक्स (फेफड़ों का फटना)टी. बी. एवं एमडीआर टी. बी.,नींद में सो नहीं पा रहे और सांस नहीं ले पा रहे, खरटि लेना, रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर, उपरोक्त समस्याओं से ग्रसित लोगों का ईलाज किया जाएगा।

इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क कर अपना समय निर्धारित कर असुविधा से बच सकते हैं और दिए गए नम्बरो पर अपनी मुलाकात का समय आरक्षित कर सकते हैं।
तिवारी मेडिकल स्टोर
स्टेट बैंक के पास, हॉस्पिटल चौक, सीधी (म.प्र.)
Mob.: 7987642466, 9981056255

स्किन एण्ड हेयर साॅल्यूशन के लिए संपर्क करे-

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!