Sidhi: दिनभर हड़ताल पर रहे, एसडीएम तहसीलदार
सीधी- बुधवार को जिले के एसडीएम और तहसीलदार हड़ताल पर रहे। इन्होंने राजस्व मंत्री के नाम सीधी कलेक्टर स्वरोंचिस सोमवंशी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बीते दिनों जबलपुर में तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का विरोध जताया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, जबलपुर की आधारताल तहसील के तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे और पटवारी जागेंद्र पिपरे समेत 7 लोगों के खिलाफ 13 सितम्बर को एफआईआर दर्ज की गई थी। यह मामला अधिकारों के दुरुपयोग, सुनियोजित षड्यंत्र और कूट रचना कर भूमि नामांतरण आदेश पारित करने का है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर यह एफआईआर अनुभागीय राजस्व अधिकारी शिवाली सिंह ने विजय नगर थाने में दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों में कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे, रविशंकर चौबे, अजय चौबे, हर्ष पटेल और अमिता पाठक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इसी कार्रवाई का विरोध सीधी जिले में एसडीएम, तहसीलदार कर रहे हैं।
सीधी जिले में पदस्थ एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने बताया कि जबलपुर के अंतर्गत अधारताल की घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की कार्रवाई राजस्व विभाग के ऊपर नहीं होनी चाहिए। राजस्व विभाग में जितने भी प्रकरण आते हैं उसमें दो पक्ष होते हैं। जबलपुर में हुई कार्रवाई में एक पक्ष को नहीं सुना गया था। बल्कि दोनों पक्षों को सुनकर न्याय संगत फैसला दिया जाता है।
इसमें कभी-कभी कुछ ऐसे मामले होते हैं। जिसमें थोड़ी बहुत त्रुटि हो जाती है। इसीलिए अग्रिम कोर्ट बनाया गया है। जहां पर अपर अधिकारी उसे अपील को सुनते हैं और फिर उसमे सुधार करते हैं। इसलिए इस प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए थी।