Advertisement
सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में सम्पन्न हुआ हाथी महोत्सव
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथी महोत्सव का कार्यक्रम बीते 16 सितंबर से मनाया जा रहा था। आज इसका समापन किया गया। बुधवार के समापन समारोह में चार हाथियों को सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने गन्ने खिलाए। हर साल की तरह इस साल भी हाथी महोत्सव हाथियों की सुरक्षा के लिए एक कड़े इंतजाम किए गए थे। हाथी महोत्सव में आज बापू, शांभवी, भरत और चित्रा हाथी शामिल हुए।
Advertisement
सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा, ‘हाथी महोत्सव इसलिए मनाया जाता है ताकि हाथी की सुरक्षा की जा सके। पहले के समय में हाथी को लोग पालतू जानवर की तरह समझते थे और उन पर अत्याचार करते थे। इसके अलावा हाथी दांत और उसके चमड़ी के लिए उन्हें मारा जाता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब हाथियों की सुरक्षा करना हम सबकी भी नैतिक जिम्मेदारी है और आज हमने वह संकल्प लिया है।’