सीधी में कर्नाटक पुलिस की दबिश,वनांचल क्षेत्र के युवक से डेढ़ करोड़ रुपए मिलने की खबर…?
सीधी-साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए एक मामले में देश के कर्नाटक की पुलिस टीम इन दिनों सीधी जिले में डेरा जमाए हुए है। अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा व्यापक पैमाने पर साइबर ठगी की गई है, जिसके शिकार हुए कर्नाटक के लोगों द्वारा जब इस मामले की रिपोर्ट वहां के थाने में की गई तो आरोपी की तलाश में कर्नाटक पुलिस टीम विगत 2 दिन पहले सीधी पहुंची। एडिशनल एसपी सीधी ने कर्नाटक पुलिस के सीधी में आने और कुसमी इलाके में दबिश देने की पुष्टि की गई है परंतु इस पूरे मामले में
सीधी पुलिस द्वारा विस्तृततौर पर कुछ भी अपडेट नहीं दिया जा रहा है लेकिन ये बताया जा रहा है कि आज मंगलावर को बाद दोपहर खुलासा कर दिया जाएगा। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो कर्नाटक पुलिस ने सीधी पुलिस के साथ आरोपी के घर दविश देकर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की नगदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी के साथ-साथ उक्त आरोपी युवक द्वारा जो साइबर फ्रॉड किया गया है उससे पूछताछ पर इसका और भी बड़े पैमाने पर खुलासा होगा। ओबीसी वर्ग से आने वाले पकड़े गए आरोपी की उम्र महज 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है पर और सूत्र बताते हैं कि अतीत में उक्त आरोपी के खिलाफ कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं था।