करंट की चपेट में आने से शिकारी की मौत..?जंगल में तेंदुए के साथ मिला युवक का शव
शहडोल- जंगली जानवरों के शिकार के लिए जंगल में फैलाए गए करंट से एक युवक के साथ तेंदुए की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। घटना गोहपारू वन परिक्षेत्र अंतर्गत चुहिरी सर्किल के कोडार बीट की है। तेंदूए के शव से 100 मीटर की दूरी में एक युवक का शव मिला है।
वन विभाग के अनुसार युवक कमलेश बैगा पुत्र बिरजू बैगा (38) निवासी ग्राम कुदरी का शव मिला है। सुबह जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने तेंदुए के पास पड़े युवक के शव को देखकर पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।
वन विभाग के अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंचे और पड़ताल में जुटे हैं। जहां दोनों शव मिले हैं, वहां 11 हज़ार केवी की लाइन से जंगल में करंट बिछाया गया था, करंट की चपेट में आने से ही दोनों की मौत होने की बात भी सामने आई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कमलेश बैगा जंगल में शिकार करने अपने अन्य साथियों के साथ गया था, तभी 11 हज़ार केवी की लाइन से जी आई तार के माध्यम से जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में युवक खुद आ गया और उसकी मौत हुई है। युवक को करंट लगता देख उसके अन्य साथी वहां से फरार हो गए, कुछ देर उसी रास्ते जा रहा तेंदुआ भी इसकी चपेट में आ गया, जिससे दोनों की ही मौत हो गई।
वन विभाग और पुलिस ने जांच के दौरान दाे लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन साम वन विगाग के अधिकारी कहते रहे कि जांच पूरी होने पर जानकारी देंगे। जिस बीट में यह घटना घटी है वहां के डिप्टी रेंजर स्वयं मुख्यालय में नहीं रहते है