Advertisement
सीधी- बेहाल छात्रावास के हालात,थाली धोने को मजबूर बच्चे
सीधी- शहर का ऐसा छात्रावास जहां बच्चों को थाली धोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जबकि वहां धुलाई कर्मचारी भी होंगे लेकिन बच्चों से ही थाली धुलवाने का काम किया जा रहा है। ये मामला शहर के आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास सीधी का है जहां के बच्चों का थाली धुलते हुए वीडियो सामने आया है। जिले के आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास सीधी क्रमांक 2 में छात्रावास अधीक्षक के द्वारा छात्रों के प्रति हीन भावना रखी जाती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रों से प्रतिदिन छात्रावास में झाडू पोंछा लगवाया जाता है। इसके साथ ही उन्हें भोजन के उपरांत अपनी थाली स्वयं धोनी पड़ती है। जबकि छात्रावास में इसके लिए कर्मचारी रखे गए हैं। छात्रावास अधीक्षक के द्वारा आए दिन दबंगई करते हुए छात्रों से ही छात्रावास के सारे कार्य कराए जाते हैं।
Advertisement