Singrauli news;एनसीएल के सी.एच. पी ब्लॉक- बी में अनिश्चित कालीन कार्य बंद हड़ताल
सिंगरौली-एनसीएल के सी.एच. पी ब्लॉक- बी विस्थापितों द्वारा अनिश्चित कालीन कार्य बंद हड़ताल का ऐलान किया गया है।विस्थापितों का आरोप है कि उनके भूमि और मकान का अधिग्रहण किया गया था लेकिन जो वादे किए गए उन्हें पूरा नहीं किया गया है लगातार गरीबों का शोषण हो रहा है।
विस्थापितों द्वारा एनसीएल के महाप्रबंधक को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि एनसीएल ब्लॉक-बी क्षेत्र द्वारा 1989.1992.2006. में भूमि व मकान का अधिग्रहण ग्राम पड़री, चकुआर, सोलंग, रजखड, सिगाही, नौडिंया, मुहेर में किया गया है। जिसमे डंपिंग और सीएचपी का कार्य संचालित है। जिसमें स्थानीय विस्थापितों को रोजगार से वंचित किया जा रहा था. जिसके संबंध में हम लोगो ने पत्र महाप्रबंधक ब्लॉक-बी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दिया था. कि 08/07/2024 के अंदर वार्तालाप कर रोजगार उपलब्ध कराए। जिसके संबंध में 06/07/2024 को महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी जिसमें chp में कार्यरत श्रमिको की सूची की मांग की गई थी जिसे देने के लिए समय सीमा 25/07/2024 निश्चित किया गया था। उक्त तिथि को बैठक भी की गई थी किंतु कोई जानकारी आज तक किसी जनप्रतिनिधि को उपलब्ध नहीं कराई गई है। महाप्रबंधक के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि हम स्थानीय विस्थापितों को रोजगार देंगे। यह भी कहा गया कि आप लोग अपना आवेदन कार्यालय में जमा करे। विस्थापितों ने करीब 500 से ऊपर आवेदन कार्यालय में जमा कर चुके है। किंतु अभी तक किसी को रोजगार नहीं दिया गया है। chp का कार्य 01/07/2024 से हेम्स कार्पोरेसन द्वारा संचालित किया जा रहा है। निविदा कंपनी द्वारा नियमो के अनुपालन में कार्यरत कामगारों के मानदेय का भुगतान हो। मानदेय भुगतान मे अनियमिता होने कि संभावना है. निविदा कंपनी के द्वारा स्पष्ट रूप से महाप्रबंधक एवं ग्रामीण पदाधिकारियों के बीच भर्ती की जानकारी साझा करें। कंपनी द्वारा लगातार बाहरी लोगो की भर्ती की जा रही है। जिसमें स्थानीय विस्थापितों को रोजगार से वंचित किया गया है। जिस कारण विस्थापितों / जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है।
आवेदकों द्वारा बताया गया है कि हमारी सभी मागे पूरी नहीं होने के कारण 8 सितम्बर से अनिश्चित कालीन कार्य बंद हड़ताल जारी रहेगी।