Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी में मिली सिर कटी लाश का DNA रिपोर्ट करेगी खुलासा,14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! 

Advertisement

सीधी में मिली सिर कटी लाश का DNA रिपोर्ट करेगी खुलासा,14 दिन में शव कैसे बन गया कंकाल! 

सीधी-जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदा के रहने वाले 65 साल के व्यक्ति का कंकाल मिला है. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फेल गई. हैरानी की बात तो यह है कि नर कंकाल का सिर अलग है और बाकी पूरा भाग सही सलामत दिखाई दे रहा है. इसके बाद परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. परिजन का कहना है कि, ”धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया है.”परिजन प्रवीण विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”ग्राम शेरपुर के रहने वाले छोटे सिंह के यहां मृतक धनराज विश्वकर्मा काम कर रहे थे. वह बीते 3 अगस्त को अपने घर ग्राम सरदा से काम करने के लिए निकले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे. हम लोगों ने काफी ढूंढा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. जहां अगले दिन हमने थाने में गुमशुदगी के लिए आवेदन भी दिया, इसके बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा था. 17 अगस्त को उनका कंकाल ग्राम सरदा के जंगल में मिला है. संभवत है उनकी हत्या करके जंगल में फेंक दिया गया है.”

Advertisement

कंकाल के पास मिले कपड़े और आईडी

पूरे मामले को लेकर डीसीपी गायत्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”ग्राम सरदा के जंगल में एक व्यक्ति के कंकाल पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर कंकाल के पास कपड़े और आईडी मिली है. परिजन का कहना है कि यह कंकाल गुमशुदा धनराज विश्वकर्मा का है. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह कंकाल किसका है. मामले की जांच शुरु कर दी है.”

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!