जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट में शान से लहराया तिरंगा
सीधी,। 78वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को विशेष रूप से मनाने के लिये जेपी समूह के निगरी स्थित पावर प्लान्ट में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जेपी समूह के निगरी स्थित जय ज्योति स्कूल, सरदार पटेल स्कूल के बच्चे, कर्मचारी, अधिकारी, परिवार जन कालोनी के रहवासी एवं आस-पास के ग्रामीणो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम की तैयारी में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्व श्रेष्ठ बैंड प्रदर्शन के लिये सुरक्षा जवानों का चयन किया गया। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक रहवासियों ने अपने घरों में तिरंगा फहराया, साथ ही तिरंगा यात्रा रैली भी स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई। 15 अगस्त के दिन दोनो स्कूल के बच्चों ने बैंड प्रदर्शन के साथ मार्च पास्ट परेड में अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने काफी प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त दोनो स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उच्चकोटि का प्रदर्शन किया, जिसमें भारत की एकता एवं अखंडता का प्रदर्शन करते हुये देश प्रेम से ओतप्रोत बहुत से सुन्दर कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।
केन्द्रीय कार्यक्रमों का आयोजन पोडियम मैदान में किया गया। इसके मुख्य अतिथि एमव्हीआर रेड्डी परियोजना प्रमुख के द्वारा ध्वजा रोहण, परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि का संबोधन, सांकेतिक वृक्षारोपण एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया। गोपद नदी पर कम्पनी के बैराज में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ध्वजा रोहण, सजावटी प्रकाश की व्यवस्था की गई।