Sidhi24news; महिला की मौत पर बवाल; परिजनों ने क्लीनिक के सामने किया हंगामा
रीवा. जहरीले कीड़े के काटने से इलाज के लिए लाई गई महिला की मौत पर सोमवार को बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक की क्लीनिक के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया। घटना से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, गया जिसने स्थिति को नियंत्रित किया। घटना गंगेव कस्बे की बताई जा रही है।नईगढ़ी थाने के घुचियारी गांव निवासी सविता साकेत रविवार की रात घर में सो रही थी। तभी किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। रात में परिजनों ने महिला की झाडफूंक कराई। हालत में सुधार नहीं होने पर सुबह उसे इलाज के लिए गंगेव लेकर आए, जहां आयुर्वेद डॉ जय प्रकाश शुक्ला की क्लीनिक में दिखाया। चिकित्सक द्वारा महिला का इलाज किया गया और बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने के लिए बोल दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। इस पर परिजन शव को लेकर वापस चिकित्सक की क्लीनिक के पास पहुंच गए और गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार दिलीप सिंह व राजीव
विधायक मौके पर पहुंचे, परिजनों से की मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही विधायक इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।महिला को घर में जहरीले कीडे ने काट लिया था। इलाज के लिए परिजन गंगेव में चिकित्सक की क्लीनिक में लेकर आए थे। इलाज के बाद महिला की मौत पर परिजन गलत उपचार का आरोप लगा रहे थे। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
विधायक ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की हिदायत दी गई है। और परिजनों से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की। परिजन चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गए।
गंगेव कस्बे में घटनाः भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
झोलाछाप के खिलाफ जांच का अभियान चलाया जा रहा है। मेरे द्वारा मनगवां विधानसभा अन्तर्गत आने वाले सभी झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा। जल्द ही ऐसे कथित डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इलाज के नाम पर जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।