Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पहले ही लाड़ली बहनों को दिया 2281 करोड़ का उपहार

Advertisement

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पहले ही लाड़ली बहनों को दिया 2281 करोड़ का उपहार

मुख्यमंत्री ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को जारी की 1897 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने प्रत्येक बहन को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाया है – विधायक श्रीमती पाठक

सीधी-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना के 1.29 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1857 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के लिए बहनों के खाते में 250 रुपए की राशि भी प्रत्येक लाड़ली बहना के लिए जारी की। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से उज्ज्वला योजना की 40 लाख बहनों को 52 करोड़ रुपए का अनुदान तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 332 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। प्रदेश भर में 25 हजार से अधिक स्थानों पर इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया जिसमें करोड़ों बहनें शामिल हुईं। सीधी में मानस भवन में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। विधायक सीधी रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, पार्षद शुभा देवी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग आर सी त्रिपाठी संबंधित विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में बहनें इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सीधी श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सदैव बहनों को सशक्त करने का काम किया है। सरकार ने बहनों को और अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का संकल्प लिया है। हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने प्रत्येक बहन को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाया है। आज मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को योजना अंतर्गत 1250 रूपये की राशि के साथ ही 250 रूपये की अतिरिक्त राशि भी उनके खाते में अंतरित की है। इसने रक्षाबंधन की खुशियों को दोगुना करने का काम किया है। प्रदेश की बहनों को 450 रूपये में गैस रीफिल की सुविधा देने का काम करके मुख्यमंत्री जी ने बहनों की चिंता को दूर किया है। विधायक ने कहा कि बहनों के कल्याण के लिए संचालित सभी योजनायें इसी प्रकार चलती रहेंगी तथा बहनों के चेहरे पर मुस्कान बनाये रखेंगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों के सशक्तीकरण का कार्य किया है। आज बहने आत्मनिर्भर हैं, उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ फैलाना पड़ता है।

जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने बहनों को स्वावलंबी बनाने का काम किया है। योजना के कारण आज बहनें आत्मनिर्भर बनी हैं।

सीधी जिले की 214051 महिलाओं के खाते में 31 करोड़ 60 लाख से अधिक की राशि डाली गई

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 14 हजार 51 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 26 करोड़ 25 लाख 32 हजार 150 रूपये की राशि अंतरित की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के लिए बहनों के खाते में 250 रुपए की राशि भी प्रत्येक लाड़ली बहना के लिए जारी की। सीधी जिले की लाडली बहनों के खाते में कुल 5 करोड़ 35 लाख 12 हजार 750 रुपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 813 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 909, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 45 हजार 55, जनपद पंचायत सीधी में 55 हजार 633 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 52 हजार 574 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के लिए 250 रुपये अतिरिक्त के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिका सीधी में 6 हजार 270, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 481, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 127 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 189 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये तथा रक्षाबंधन के लिए 250 रुपये अतिरिक्त प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में सीधी जिले के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना में पात्र लाडली बहनों को 75 हजार 935 रिफिल के लिए 67 लाख 61 हजार रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 103882 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीधी जिले के 1 लाख 3 हजार 882 पात्र हितग्राहियों के खाते में 6 करोड़ 23 लाख 29 हजार 200 रूपये की राशि अंतरित की गई। जनपद पंचायत कुसमी के 7093, मझौली के 13251, रामपुर नैकिन के 21617, सीधी के 27619 एवं सिहावल के 28402 पात्र हितग्राहियों को 600 प्रति हितग्राही के मान से राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत सीधी के 2439, मझौली के 1142, चुरहट के 1244 एवं रामपुर नैकिन के 1075 पात्र हितग्राहियों के खाते मे राशि अंतरित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 53346, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 12278, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के 2309, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 730, मंदबुद्धिध्वहुविकलांग को आर्थिक सहायता योजना के 1673, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा योजना के 9371, सामाजिक सुरक्षा पेंशन परित्यक्ता पेंशन योजना के 282, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निःशक्त पेंशन योजना के 7222, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि के 2248, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कल्याणी पेंशन योजना के 14416 एवं मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के 7 हितग्राहियों के खाते में 600 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई।

कार्यक्रम में बहनों द्वारा अतिथियों को रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ माॅ के नाम के तहत विधायक श्रीमती पाठक सहित अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया है।

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!