Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

8 माह से हितग्राही के परिवार को नहीं मिला खाद्यान्न, जिम्मेदार बेखबर

Advertisement

8 माह से हितग्राही के परिवार को नहीं मिला खाद्यान्न, जिम्मेदार बेखबर

Advertisement

अमित श्रीवास्तव
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्रयासों से गरीब ऐसे परिवार जो अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते ऐसे परिवारों के लिए ऐसे मजदूरों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा खाद्य उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली गई है मगर खाद्यान्न पर बुरी नजर रखने वालों के कारण हितग्राहियो को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है और ऐसे कालावाजारी करने बाले लोग मध्य प्रदेश सरकार की योजना को फ्लॉप करने मे तुले हुये है,जिससे गरीब परिवार राशन को लेकर दर बदर भटक रहा है।
कुछ ऐसा ही मामला आदिवासी जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत डेवा का है जहां हितग्राही सुरेश कुमार बंसल ने मीडिया को जानकारी देकर बताया की उसके परिवार को 8 माह से खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकान डेवा के सेल्समैन के द्वारा नहीं दिया गया है इसके संबंध में कई बार वह अधिकारी एवं कर्मचारियों को मौखिक सूचना भी दी इसके बाद भी सेल्समेन अब जिद पर उतारू होते हुए इस हितग्राही को खाद्यान्न देने से वंचित करता आ रहा है हितग्राही के बताएं अनुसार करीब आठ माह बीत गए हैं जब वह खाद्यान्न के लिए उचित मूल्य दुकान पहुंचता है तब सेल्समैन के द्वारा बताया जाता है कि आपका खाद्यान्न मशीन से नहीं निकल रहा है इसलिए आपको खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा आप चाहे किसी से सिफारिश करवाओ खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा जबकि परिवार में 13 सदस्य हैं जिसमें से किसी ने किसी एक व्यक्ति का अंगूठा अवश्य लगना चाहिए यदि नहीं लग रहा है तो कहीं ना कहीं विभाग की कमी के कारण नहीं लग रहा है,लेकिन लोगों के द्वारा यह बताया जाता है कि डेवा की दुकान जो ऑफलाइन है और ऑफलाइन होने के कारण ही खाद्यान्न सेल्समैन हितग्राही को नहीं दे रहा है मनमानी कर रहा है।मामले मे हितग्राही के द्वारा नेताओं के पास भी सेल्समैन की शिकायत की गई इसलिए रंजिसन अब इस हितग्राही को खाद्यान्न से सेल्समैन वंचित कर रहा है मामले के संबंध पर खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक हितग्राही ने गुहार लगाई है वही सूत्र बनाते हैं कैसे कई गरीब दिख रही हैं जिनको सेल्समेन खाद्यान्न से वंचित कर रहा है उन्हें मशीन का हवाला देकर हर माह मूर्ख बनाता आ रहा है यदि विभाग के अधिकारी गंभीरता से जांच करें तो सेल्समैन की अकडपन रवैये की पोल खुलने मे देरी नही लगेगी।

इनका कहना है
आपके माध्यम से जानकारी मिली कि हितग्राही को खाद्यान्न नही मिल रहा है मैं इसके संबंध में जांच करूगा और यदि सत्य है तो हितग्राही को खाद्यान्न दिलाउगा हूं।
राजेश सिहं
समिति प्रबंधक लुरघुटी

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!