Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:जून 2025 में सीधी तक पहुंचेगी रेल – राजेन्द्र शुक्ल

Advertisement

Sidhi24news:जून 2025 में सीधी तक पहुंचेगी रेल – राजेन्द्र शुक्ल

रीवा-उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक का रेलमार्ग बन चुका है। इस मार्ग पर रेल चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा जा चुका है। वहाँ से अनुमति प्राप्त होते ही रेल गोविंदगढ़ तक जाने लगेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ से सीधी रेलमार्ग को आगामी वर्ष जून 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा और 25 जून 2025 तक सीधी तक भी रेल पहुंच जायेगी। श्री शुक्ल ने सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा की। रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा, पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सहित प्रशासनिक एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन है। इसके बन जाने से विन्ध्य का सीधा जुड़ाव कलकत्ता से हो जाएगा और यह क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर से जुड़कर और अधिक प्रगति कर सकेगा। यह रेलवे लाइन विन्ध्य क्षेत्र के विकास के मार्ग को प्रशस्त करने की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन व रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर करें। संयुक्त रूप से भ्रमण कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए परियोजना मार्ग की बाधाओं को तत्परता से निराकृत कराएं। श्री शुक्ल ने कहा कि रेलवे मार्ग में आने वाली वन भूमि की उपलब्धता के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करें ताकि सीधी से सिंगरौली मार्ग में आने वाली वन भूमि में रेलवे लाइन का काम आगे बढ़ सके। उन्होंने सभी टनल्स तथा नदियों में बनने वाले पुलों के टेण्डर कराकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा सीधी के रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने हेतु रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि परियोजना के लिए चयनित भूमि में धारा 19 व धारा 23 के प्रकाशन की कार्यवाही कराकर शीघ्रता से संबंधितों को मुआवजा भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। श्री शुक्ल ने सिंगरौली जिले की राजस्व टीम व रेलवे टीम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्य की प्रगति को लगातार अपडेट करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस ग्रुप में उन्हें और महाप्रबंधक को भी जोड़ें। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रयास यह होगा कि सिंगरौली तक की रेलवे लाइन भी आगामी वर्ष के जून या जुलाई माह तक पूरी हो जाए ताकि यह परियोजना अपनी पूर्णता को प्राप्त कर सके। उप मुख्यमंत्री ने रीवा-सतना दोहरीकरण परियोजना में आ रहे व्यवधान को समन्वय बनाकर दूर किए जाने के निर्देश बैठक में दिए।
बैठक में सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्र ने सीधी जिले में रेलवे लाइन की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली-दिल्ली रेल को प्रति दिवस चलाए जाने की माँग की। इस अवसर पर कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा से गोविंदगढ़ रेलमार्ग की बाधाएं दूर की जा चुकी हैं। कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि रीवा-सीधी प्रखण्ड में लंबित धारा 19 एवं धारा 23 की कार्यवाही शीघ्र संपादित कराकर मुआवजा वितरण व अन्य अनुमतियाँ दी जा रही हैं। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सीधी जिले में सोन नदी पर बन रहा रेलवे पुल जून 2025 के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सीधी से सिंगरौली मार्ग पर अर्थ वर्क व पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं।
बैठक में महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से रेलवे परियोजना में प्रगति आएगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के मार्गदर्शन में परियोजना अंतर्गत आ रही बाधाओं को समन्वय बनाकर दूर किया जाएगा और विन्ध्य क्षेत्र व रेलवे की इस महत्वपूर्ण परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास तत्परता से किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवीन्द्र वर्मा, डीआरएम विवेक शील, वन मण्डलाधिकारी रीवा एवं सीधी, अपर कलेक्टर सीधी सहित उपायुक्त राजस्व डीएस सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय व रेलवे के निर्माण शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे। सिंगरौली के अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!