Sidhi24news:मध्यप्रदेश को आरएसएस ने बनाया घोटालों की प्रयोग शाला अजय सिंह
रीवा–पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजयसिंह ने कहा है कि भाजपा ने मध्यप्रदेश को घोटालों की प्रयोगशाला बना दिया है। आज रीवा के सिरमौर चौराहे पर नीट परीक्षा पेपर लीक एवं नर्सिंग घोटाले के विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कम लोगो को मालूम होगा कि जिनके नेतृत्व में व्यापम घोटाला हुआ था उन्हीं के नेतृत्व में UPSC घोटाला हुआ और उन्हीं प्रदीप जोशी के नेतृत्व में बड़े बड़े घोटाले हो रहे है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह और सुखेन्द्र सिंह बन्ना की उपस्थिति में युवा जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए अजयसिंह ने कहा कि हम नर्सिंग घोटाले की बात करें या चाहे नीट घोटाले की बात करें। मैने सुना है लोग कहते है कि मध्यप्रदेश आर एस एस की प्रयोग शाला है लेकिन में कहता हूँ कि अगर हिन्दुस्तान के घोटालों की प्रयोग शाला अगर कोई है तो वह मध्यप्रदेश है। सिंह ने आगे कहा कि देश के युवाओं के साथ परीक्षाओं के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं, जिससे प्रदेश बदनाम हो रहा है। घोटाले के सरगना प्रदीप जोशी को भाजपा के बड़े बड़े मंत्रियों का संरक्षण है। नर्सिंग घोटाला, नीट घोटाला, शिक्षकों की भर्ती,बैकलॉग भर्ती के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जिस सरकार के नुमाइंदे पकौडे़ बेचने,पंचर की दुकान खोलने की जैसी बात करते हैं वह सरकार किसी की हितैषी नहीं हो सकती।
अजय सिंह ने कहा कि सरकार का यह तानाशाही रवैया है। भाजपा शासनकाल में छात्रों का भविष्य चौपट हुआ है। प्रदेश के लाखों छात्र जो नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं उनके साथ कुठाराघात हुआ है। फर्जी कालेज संचालित किये जा रहे हैं, बच्चों से लाखों रूपये की फीस वसूली गई लेकिन परीक्षाएं नहीं हो रही है। 2021 से आज चार साल हो रहे हैं लेकिन नर्सिंग का छात्र प्रथम वर्ष में ही अध्ययनरत है। जहां कालेज हैं वहां फेकल्टी नहीं है, लेबोरेटरी नहीं है, सैकड़ों कालेजों को मान्यता नहीं मिली फिर भी कालेज संचालित हो रहे हैं। बगैर अनुमति के कालेज चल रहे हैं, जिससे छात्रों के साथ धोखा किया गया है। नर्सिंग घोटालों को लेकर प्रदेश भर के छात्र आंदोलनरत हैं और वे न्याय की गुहार लगा रहे है।