Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news:समाधान एक दिवस तत्काल सेवा में फिर हुआ लोकसेवा केन्द्र सीधी का नाम,प्रदेशभर में मिला तीसरा स्थान

Advertisement

Sidhi24news:समाधान एक दिवस तत्काल सेवा में फिर हुआ लोकसेवा केन्द्र सीधी का नाम,प्रदेशभर में मिला तीसरा स्थान

सीधी- लोकसेवा केन्द्र सीधी के संचालक कपिल गुप्ता एवं प्रभारी लालबहादुर मिश्रा की कड़ी मेहनत और प्राधिकृत अधिकारी ओमकार नाथ पाण्डेय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के नेतृत्व में समाधान एक दिन तत्काल सेवा देने के मामले में लोक सेवा केन्द्र सीधी ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया है और एक दिन में 229 आवेदन पत्रो का निराकरण करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Advertisement

बता दे कि लोक सेवा केंद्र सीधी में एक छत के नीचे लोगों को अनेक तरह की सेवाएं दी जा रहीं हैं।पहले लोगो को छोटे छोटे कामों के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब एक दो घण्टे में ही लोगो की अनेक समस्याओं का निदान तत्काल मिल रहा है। समस्या निपटने से लोगों के समय की बचत हो रही है। मामूली शुल्क देकर सभी जरूरी कागजात लोगों को एक ही दिन में मिल रहे हैं।जिले में एक ही छत के नीचे लोगों को 436 सेवाएं दी जा रही हैं। पहले लोगों को एक डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। लोक सेवा केंद्र में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो रहीं हैं।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोक सेवा केंद्र की स्थापना इसी उद्देश्य के साथ की गई थी कि लोगों को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मिल सकें। जो अब कारगर साबित हो रही है।

लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जन्म पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, मृत्यु पंजीयन एवं , अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जन शिकायत नगर निगम, राशन कार्ड, संपत्ति कर भुगतान, नल कनेक्शन के लिए आवेदन, भवन निर्माण , नाम हस्तांतरण संपत्ति नगरीय क्षेत्र, भू अभिलेख (ऋण) ई पुस्तिका आदि के दस्तावेज की नकल के लिए आवदेन किए जा सकते है। प्रकरण नकल के आवेदन राजस्व न्यायालय, विवाह पंजीयन आवेदन जिला कार्यालय, नपा व पंचायत, अदालत के आदेश की प्रति, पानी के बिल व टैक्स भुगतान, ट्रेड लाइसेंस, खाद्य विक्रेता पंजीकरण, रोजगार पंजीयन, स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, नए लर्निंग लाइसेंस और फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!