Sidhi24news; चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी, देखें कैंसिल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोंड़ा में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गई। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुई है। बुधवार को ट्रेन रात 11.39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास पलट गई। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
बतादें की हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। SDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। सभी घायल यात्रियों को हास्पिटल उपचार के लिया पहुंचाया जा रहा घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया बताया जा रहा है कि रेल एक्सीडेंट से पहले ट्रेन चालक ने बड़े धमाके की आवाज सुनी थी. धमाके की आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. और ब्रेक लगाने के दौरान ट्रेन के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पूछताछ के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने खुलासा किया कि उसने किसी तेज धमाके की आवाज सुनी थी और आवाज सुनकर पालयट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. चूंकि गाड़ी ठीक स्पीड पर थी, इसलिए अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण कुछ डब्बे पटरी से उतर गए.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा
सीपीआरओ पकंज सिंह ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। मेडिकल वैन और डॉक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। दो व्यक्ति की मौत हुई है और दो यात्री को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।