Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;सोनाखाड़ में खड़ा कर दिया कचरे  का पहाड़, दुर्गंध से ग्रामीण बेहाल घरों में भिनभिनाती मधु मक्खी मच्छर…

Advertisement

Sidhi24news;सोनाखाड़ में खड़ा कर दिया कचरे  का पहाड़, दुर्गंध से ग्रामीण बेहाल घरों में भिनभिनाती मधु मक्खी मच्छर…

Advertisement

सीधी. नगर पालिका सीधी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तारीख पर तारीख देते साल बीत गया, लेकिन शहर से एकत्रित होने वाले कचरे के संधारण की व्यवस्था नहीं बन पाई। शहर के बायपास से लगे ग्राम पंचायत खैरही के सोनाखाड़ गांव के रहवासी इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। शहर से डोर टू डोर एवं बाजार क्षेत्र से एकत्रित होने वाला यहीं डंप किया जा रहा है। बारिश होने के बाद डंप कचरा सड़ गया है और ऐसी दुर्गध निकल रही है कि आसपास का पूरा वातावरण दूषित हो गया। आलम यह है कि बायपास से निकलने वाले लोगों को भी नाक दवाकर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों का क्या हाल होगा

अव्यवस्थाः शहर से एकत्रित कचरे के निस्तारण की व्यवस्था नहीं बना सका नपा, नारकीय जीवन जीने का मजबूर ग्रामीण रहती हैं सोनाखाड़ गांव के रहवासी डंप कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के साथ 1-500 ही मच्छर और मक्खियों के प्रकोप से परेशान है।

15-20 ट्राली हर दिन डंप हो रहा कचरा

शहर से प्रतिदिन एकत्रित होने वाला कचरा बीते करीब डेढ़ साल से शहर से लगे सोनाखाड़ गांव में बायपास मार्ग के किनारे डंप किया जा रहा है। इस कचरे के कारण गांव में मच्छर व मक्खियों का भी प्रकोप बढ़ गया है, लोग संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। शहर से प्रतिदिन 15 से 20 ट्राली एकत्रित होने वाला कचरा यहां निजी भूमि में डंप किया जा रहा है। यहां हजारो ट्राली कचरा डंप हो चुका है. बारिश के बाद अब कचरा सड़ांध मारने लगा है।

शहर के बायपास के किनारे सोनाखाड़ गांव में डंप शहर से एकत्रित किया जाने वाला कबरा।

रेमकी कंपनी से नहीं बन पाई बात शासन स्तर से कचरा निष्पादन की जिम्मेदारी रेमकी कंपनी को सौंपी गई थी, लेकिन दो साल पहले ही रेमकी कंपनी ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं एकत्रित कचरे के निष्पादन की जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर दिये थे। तब से लेकर नगर पालिका द्वारा कोई अन्य व्यवस्था नहीं की जा सकी है। डेढ़ वर्ष से नपा उपाध्यक्षा की बायपास के किनारे स्थित निजी भूमि में कबरा डंप किया जाता है। जब यहां कचरे का ढेर लग जाता है, तब उसका उठाब कर अन्यत्र कहीं फेंका जाता है।

मड़रिया में विरोध के बाद बदला गया था स्थानगत वर्ष जनवरी माह में तक शहर के महरिया में आईटीआई कॉलेज के पास शहर का एकत्रित कचरा डंप किया जा रहा था। यहां के रहवासियों ने जमकर विरोध किया, और वाहनी के प्रवेश को रोक दिया था. जिसके बाद नगर पालिका के पास कचरा से बात की तो उनका दर्द छलक उठा। स्थानीय निवासी सुरेंद्र मिश्रा ने कहा, फेंकने के लिए कोई स्थान नहीं था। तब नगर पालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बायपास के किनारे सोनाखाड़ स्थित स्वयं की जमीन पर कचरा फेंकने की अनुमति दी, तब से शहर का एकत्रित होने वाला कचरा वहीं डंप किया जा रहा है।पूरा गांव संक्रामक बीमारियों की चपेट आता जा रहा है। हर घर में कोईन कोई बीमार पड़ा रहता है, जिसका एक मात्र कारण डंप कचरा है।

ग्रामीणों का दर्द

नगर पालिका द्वारा फेंके जा रहे कचरे से पूरे गांव में दुर्गध फैली रहती है। घरों में मच्छर व मक्खियं ने डेरा जमा लिया है। बारिश के बाद तो हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है।अंजना सिंह,

सोनावांड़ शहर का कचरा गांव में नियम विरुद्ध तरीके से डंप किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।सुरेंद्र मिश्र, सोनाखाड़ की वजह से जीना मुहाल हो रहर है. बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. कई बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन जिम्मेवार ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव के हर घर में कोई न कोई बीमार है।प्रियंका मिश्रा,

सोनाखाड़ डंप करे की पानी दूषित हो रहा है, जिससे बच्चे कुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। पूरे घर में मच्छर मक्खियों का डेरा है, दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है।

एक-दो दिन में हटा दिया जाएगा शहर से एकत्रित होने वाले कचरे के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है, कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिल पा रहा है। बायपास में फेंकना मजबूरी है। एक-दो दिन में वहां से उठाय करा लिया जाएगा। कचरा निस्तारण के लिए अगले माह तक टेंडर कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी, जिसके बाद समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

मिनी अग्रवाल,  (सीएमओ नगर पालिका सीधी)

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!