Sidhi24news:आधी रात घर पहुंचे मृतकों के शव,सुबह हुआ अंतिम संस्कार
-बेसहारा हुआ परिवार,मदद के लिए आस
सीधी- विगत दिनों गुजरात के सूरत में घटित हुए हृदय विदारक हादसे में आकाल मौत का ग्रास बने मजदूरों का शव आधी रात को उनके घरों में पहुंचा जहां चारों ओर मातम और कोहराम छाया रहा करीब 3 दिन पुराने हो चुके शवो की हालत बेहद खराब थी जिनका आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बता दे कि सूरत में शनिवार को बहुमंजिला इमारत ढहने से सीधी जिले के पांच लोगों की मौत हुई थी। ये सभी मजदूर कुछ समय पहले ही अपने अपने घरों से होकर, मजदूरी के लिए वापस सूरत गए थे। ये सभी छह मंजिला इमारत के ढहने की वजह से उसके मलबे में दब गए थे।हादसे में हीरामणि पिता बम्भोली केवट व लालजी पिता बम्भोली केवट निवासी परासी एवं शिवपूजन पिता शौखीलाल केवट 24 वर्ष व प्रवेश पिता शौखीलाल केवट 22 वर्ष निवासी दियाडोल वहीं अभिलाष पिता छोटेलाल केवट 32 वर्ष निवासी मझौली वार्ड नम्बर 6 की मौत हुई थीं। जिनके शव सोमवार की देर रात उनके घर पहुंचे हैं। मौजूद लोगों की माने तो शवों की हालत बेहद खराब थी उनसे भयानक गंध आ रही थी जिसके कारण परिजन ठीक से अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके आज सुबह ही सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रोजी रोटी की आस में परदेस गए इन गरीब मजदूरों का परिवार अब बेबस और बेसहारा हो चुका है। अंतिम संस्कार में ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी ना ही जनप्रतिनिधि शामिल हुए एक साथ ही पांच दर्दनाक मौतों के बाद अब इनके परिवार के पास रोजी-रोटी का संकट है और मदद के लिए यह आशा भरी नजरों से प्रशासन की ओर देख रहे हैं हालांकि पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की गई है और उन्हें त्वरित आर्थिक सहायता भी दी गई है।