Sidhi24news;टी-20 के हम हैं हैं चैंपियन चैंपियन वारवाडोस में लहराया तिरंगा
बारवालेस 2013 में बर्मिंघम में
आइसीसे चैंपियंस ट्राफी जीतने के 11 साल बाद जब यहां हार्दिक पांड्या ने ब्रिजटाउन के किंसिंगटन पार्क में अंतिम गेंद फेंकी तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सभी भारतीय खिलाड़ी रोने लगे। ये खुशी के आंसू थे, ये पिछले 113 सालों से विश्व कप ट्राफी के इंतजार के आंसू थे। जी हां, भारत ने अपने देश से हजारों मील दूर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त कर लिया था। एक तरफ भारतीय टीम तिरंगे के साथ जश्न मना रही थी तो दूसरी और बीसेसेआइ सचिव जय शाह मैदान भारतीय टीम से मिलने के लिए उतावले होकर मैदन के अंदर दौड़ लगा रहे थे। आइपीएल में कप्तानी गंवाने वाले रोहित शर्मा प्रशंसकों को नमस्ते करके अपना संतोष जता रहे थे तो मुंबई इंडियस का कप्तान बनने के कारण ट्रोल हुए हार्दिक जीत में बाद खुद से कह रहे थे कि हमने कर दिखाया। भारत ने बारबाडोस में तिरंगा लहरा दिया। भारतीय टीम ने 2007 के बाद दूसरी अहम भूमिका निभाने के बाद टी-20 विश्व कप ट्राफी जीती।
जसप्रीत तुमराह और हार्दिक पांड्या ने आखिरी में बदल दिया गेम
विराट कोहली ने शानदार 76 और अक्षर ने 47 रन बनाए
15 विकेट के साथ बुमराह प्लेयर आफ द सीरीज रहे
साल बाद रोहित की सेना ने 17 जीता टी-20 विश्व कप
साल भारतीय टीम ने ने जीती 11 आइसीसी टाकी
2013 वैपियंस ट्राफी में भारत ने इससे पहले
भारत के विश्वा विजेता कप्तान
कपिल महेंद सिंह बौनी
देव 1963 वनडे विश्व कप
2007 टी-20 विश्व कप 2011 वनडे विश्व कप
रोहित शर्मा
2024 टी-20 विश्व कप
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चौथा आइसेसे टूर्नामेंट खेला जिसमें टीम एक बार सेमीफाइनल और दो बार फाइनल में हार गई। पिछले खल जब भारतीय टीम अपने घर में आस्ट्रेलिया से
#टी20वर्ल्डकप
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप पश्चिम
दक्षिण अफ्रीका पर विजय के बाद टी-20 विश्व कप ट्राफी के साथ खुशी मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
फाइनल में हारी थी तो उसके बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठे थे। तब जय शाह ने कहा था कि बारबाडोस में हमारी टीम तिरंगा लहराएगी, वाकई में हमारी टीम ने यहां पर तिरंगा लहरा दिया।
भारतीय टीम ने शनिवार को टी-20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 176 पर रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली (76)
ईएस और यूएसए 2024
और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल (47) ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 169 रन बना
विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने सात रन से दक्षिण अफ्रीका को किया परास्त
अंतिम&वाल्को
टीम भारत को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने विश्व कप जीता,
लेकिन हिंदुस्तान
के हर गांव, गली-
मुहल्ले में आपने
कोटि-कोटि
देशवासियों का
दिल जीत लिया।
वे टूर्नामेंट किसी
विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा। इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक मैच नहीं हारना। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने क्रिकेट जगत के हर महारच की गेंद को खेला है। एक के बाद एक विजय की परंपरा ने न सिर्फ आपके हौसले की बुलंद कर दिया, बल्कि इस पूरी टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया। मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
–नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
भारत ने सात रन से मैच जीत लिया। बुमराह प्लेयर आफ द सखेरीज रहे। बुमराह ने इस विश्व कप में कुल 15 विकेट लिए।