Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Cricket news;11 साल बाद खिताबी जीत के जश्न की उम्मीद रात आठ बजने का इंतजार…

Advertisement

11 साल बाद खिताबी जीत के जश्न की उम्मीद रात आठ बजने का इंतजार…

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-पाक, अफ्रीका ने विंडीज-इंग्लैंड-अफगान को मात दी

सीधी24न्यूज /टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 55 मैचों का सफर शनिवार को अंजाम तक पहुंचेगा। यहां बारबाडोस में फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण आफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत और आफ्रीका की टीमें अब तक एक भी मैच हारे बिना खिताबी मुकाबले तक पहुंची हैं। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका अपने 8 में से 8 और भारत 7 में से 7 मैच जीत चुका है। टूर्नामेंट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब सीजन की दो अजेय टीमें ट्रॉफी के लिए टक्कर लेंगी। यानी जंग बड़ी है लेकिन फाइनल मुकाबले में आंकड़े नहीं सिर्फ प्रदर्शन बोलेगा। जो टीम फाइनल जीतेगी, ट्रॉफी पर उसी का नाम लिखा जाएगा। जो भी टीम जीतेगी वो बिना एक भी मैच हारे बल्र्ल्ड कप जीतने का नया रिकॉर्ड बना देगी। अगर टीम इंडिया जीती तो यह उसको 11 साल बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी होगी। टीम ने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड की हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम 17 साल बाद पहला टी20 वर्ल्ड कप तलाश रही है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार किसी आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में है।

वर्ल्ड कप में कौन-कितना भारी, आंकड़ों में जानकारी

100% जीत प्रतिशत 100%

27 बेटिंग औसत 23.29 8.82 रन रेट/ओवर 6.81 14.71 रन खर्च/विकेट 14.69 6.65 रन खर्च/ओवर 6.13

• भारतः भारत ने टूनमिट में अपनी शुरुआत आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका पर जीत के साथ की। कनाडा के साथ एक मैच बारिश से भुल गया। इसके बाद भारत ने सुपर-७ में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से धराशाई किया।

मेरे नहीं, जीत के लिए जीतना हैः द्रविड़

बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं इस बात के खिलाफ हूं कि टीम को इसे किसी व्यक्ति विशेष के लिए करना चाहिए। मैं ‘किसी के लिए कुछ करो’ पर विश्वास नहीं करता हूं। मैं यह विश्व कप जीतना चाहता हूं क्योंकि यह सिर्फ जीतने के लिए है।’ (राहुल द्रविड़ का यह टीम

इंडिया के लिए बतौर कोच आखिरी मुकाबला है)

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले के मायने क्या?

2007 में टी20 वर्ल्ड कप 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने कोई विश्वकप नहीं जीता है। भारत 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2016 व 2022 के सेमीफाइनल हार चुका है। 2015 में 2019 में टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल व 2023 में फाइनल हार चुकी है। उस जख्म पर मरहम लगाने का मौका है।

02 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय बनेंगे रोहित, अगर टीम जीतती है तो। वे 2007 की विजेता टीम का हिस्सा थे।वहाँ

इन प्लेयर बैटल पर होंगी नजरें

रोहित शर्मा यानसेन

• कप्तान रोहित शर्मा को लेफ्ट आर्म पेसर मार्को यानसेन परेशान कर सकते हैं, जो टूनमिट में 27 के औसत से 6 विकेट ले चुके हैं। हालांकि, अब तक रोहित लंबे कद के पेसर यानसेन के खिलाफ 9 पारियों में 113 रन बना चुके हैं और सिर्फ एक ही बार आउट हुए हैं।

कोहली रबाडा

• विराट वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 11 से कम के औसत से 75 स्न बना पाए हैं। अफ्रीकी पेसर रबाडा शानदार फॉर्म में 6 से कम के इकोनॉमी से 12 विकेट ले चुके हैं। कोहली को रबाडा 13 पारियों में 4 बार आउट कर चुके हैं और विराट सिर्फ 51 रन बना सके हैं।

ऋषभ पंत महाराज

• पंत इस बार नंबर 3 पर खेल रहे हैं और ऐसे में केशव महाराज से उनका सामना शुरुआती 10 ओवर में हो सकता है। यह लड़ाई दिलचस्प इसलिए है क्योंकि पंत टूर्नामेंट में 3 बार रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए हैं और टूनमिट में 9 विकेट ले चुके महाराज उन्हें यहां फंसा सकते हैं।

बुमराह डिकॉक

• अफ्रीकी ओपनर डिकॉक 143 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोर हैं। उनके सामने पेसर बुमराह होंगे। बुमराह मात्र 4.12 को इकोनॉमी से टूनमिट में 13 विकेट ले चुके हैं। बुमराह डिकॉक को 9 गेंदों में एक बार आउट कर चुके हैं।

• दक्षिण अफ्रीकाः ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया। वहां से सुपर-8 में पहुंची और सभी 3 मैचों में क्रमशः अमेरिका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज को शिकस्त दी। सेमीफइनल में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सिर्फ 56 रन पर समेटकर और 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

हम पिच के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहेः मार्करम

हर वेन्यू की परिस्थितियां काफी अलग होती हैं। हम विकेट लेने के तरीके खोजने की कोशिश करेंगे और ऐसा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे, जिसे बचाया जा सके। हम पिच पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि दोनों टीमों को एक ही विकेट पर खेलना है।’ (फाइनल के पहले अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने पिच व रणनीति पर कहा)

दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच के मायने क्या?

अफ्रीका के लिए यह किस्से वनडे या टी20 वर्ल्ड कप का पहला फाइनल है। ‘चोकर्स कही जाने वाली अफ्रीकी टीम इससे पहले 5 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2 टी20 बलों कप सेमीफाइनल हार चुकी थी। इस बार टीम खिताब के सबसे करीब पहुंच गई है। आफ्रनेका के पास एकमात्र आईसीसी खिताब 1998 की चैम्पियंस ट्रॉफी है।

02 दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं मार्करम। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका को 2014 में अंडर- 19 वर्ल्ड कप जिताया था।

की बाधा बारिश

वो सब कुछ, जो आ

अगर रिजर्व डे पर मैच तो संयुक्त विज

पूरा टी20 वर्ल्ड कप बारिश की वजह से मैचों में बारिश की वजह से कोई गेंद फेंकी में भी बारिश बाधा बनी। अब शनिवार को की संभावना है। अगर बारिश हुई तो विजेता कम होंगे? ऐसे सवालों के जवाब जानि

• यदि भारत-अफ्रीका मैच

बारिश के कारण बाधित हुआ तो क्या होगा?

ऐसे में खिताबी मुकाबले में अतिरिक्त 190 मिनट जोड़े जाएंगे, ताकि गेम पूरा कराया जा सके। नॉकआउट मैच के नियम के अनुसार, 10-10 ओवर का मुकाबला कराया जा सकता है। अगर दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलने का मौका नहीं मिलता तो मैच रिजर्व डे पर

बला जाएगा।

क्या बारबार लिए 3

इसका दिन ( फाइनल • अगर

तब क के कार नहीं नि

संयुक्त हालांकि बनडे)

टी20 वर्ल्ड कप में बढ़ रही दिव

 

35% खिलाड़ी वट मानते हैं अहम, पह

 

पांच वर्षों में टी20 वर्ल्ड कप को सबसे बालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप बनठे वल्र्ड क्रिकेटर्स के लिए सबसे अहम आईसीसी

 

26 स में से सि को चुना कप औ चैम्पियन 20245 साल सबसे सिर्फ 1 केवल चुना, माना।। 7% थी

• 2019 में 85% खिलाड़ियों ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप को सबसे महत्वपूर्ण आईसीसी इवेंट माना था जबकि सिर्फ 15% ने टी20 वर्ल्ड कप को चुना था। साल में सिर्फ 50% मानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप अहम है जबकि टी20 वर्ल्ड कप में रुचि 20% बढ़कर 35% तक पहुंच गई। सिर्फ 15% ने टेस्ट चैम्पियनशिप को चुना।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!