Sidhi24news: पीएम श्री एयर एंबुलेंस से पहले मरीज को मिला लाभ,रीवा से पहुंचे भोपाल
रीवा- आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ अब आम जनता को मिलना शुरू हो गया है और नवगठित जिले मऊगंज के एक मरीज इस सुविधा का लाभ लेने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।
जी हाँ मऊगंज जिले के देवतालाब के के निकट स्थित जुड़मनिया मुरली गाँव निवासी गोविंद लाल तिवारी (50) वर्ष जोकि आयुष्मान कार्ड धारी है एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ लेने वाले पहले मरीज बन गए हैं। उन्हें रीवा से भोपाल इलाज के लिए हवाई जहाज से पहुचाया गया है। गौरतलब है कि सीने में दर्द होने कि शिकायत पर गोविंदलाल तिवारी को 23 जनवरी की रात अस्पताल लाया गया था जहाँ पता चला कि उन्हें गंभीर हार्टअटैक हुआ। मेडिकल कालेज रीवा में प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ।
लेकिन अपेक्षानुरूप सुधार न मिलने पर डॉक्टरों ने उन्हें को भोपाल के लिए रेफर किया। जहाँ उनको एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना किया गया। उनके साथ में दो परिजन भी भोपाल गए हैं।
परिजनों ने जताई खुशी।
पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा पाकर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे मरीज को हर्टअटैक आया था रीवा में प्रारंभिक इलाज के बाद हवाई जहाज के माध्यम से भोपाल पहुंचाया गया है जिससे अब समय पर और भी बेहतर इलाज मिल रहा है।