Sidhi24news ; पन्ना के किसान की छप्परफाड़ किस्मत, मिला 25 लाख का चमचमाता हीरा
पन्ना। पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने आज फिर किसान की किस्मत को चमका दिया. ग्राम पट्टी बजरिया की उथली हीरा खदान में किसान को बेशकीमती 6.65 कैरेट का हीरा मिला है, जिसे देखकर किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस हीरे की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. किसान ने इस हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कराया है. बता दें कि किसान देशराज आदिवासी कई दिनों से हीरे की खोज में खुदाई कर रहा था. उसकी किस्मत उस वक्त चमक उठी, जब उसे खदान क्षेत्र पटी में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला.
किसान ने पट्टा बनवाकर खदान लगाई
हीरे को देखकर किसान व उसकी पत्नी की खुशी से झूम उठे. किसान देशराज आदिवासी निवासी गौरेया ककररहटी अपनी पत्नी के साथ कई दिनों से हीरे की आस लगाए काम में लगे थे. अब आगामी हीरा नीलामी में इसे रखा जाएगा. उसी वक्त पता चलेगा कि ये हीरा कितने में बिकता है. इस मामले में हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है “किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जिन्हे कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था, जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था.”
किसान को दूसरी बार मिला हीरा
शुक्रवार को फिर इसी किसान को हीरा मिला है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. बता दें कि पन्ना का हीरा मार्केट अभी मंदा चल रहा है क्योंकि हीरा नीलामी में बहुत सारे हीरे बिक नहीं पाए. अभी उथली हीरा खदानों में ज्यादा हीरे नहीं मिल रहे हैं. बताया जाता है ये हीरा दो से तीन माह के अंतराल में पहली बार जमा हुआ है. बता दें कि उथली खदानों के हीरे के पट्टे के लिए प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा जटिल कर दी गई है. इस कारण लोग उथली खदानें लगा नहीं पा रहे हैं.