सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र को बनाएंगे आदर्श लोकसभा — डॉ राजेश मिश्रा
ब्यौहारी विधानसभा में प्रथम नगर आगमन पर नवनिर्वाचित सांसद का हुआ जगह-जगह भव्य स्वागत, दी लाखों की सौगात
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी अंतर्गत ब्यौहारी विधानसभा के खटखटिया तालाब जिसकी अनुमानित लागत लगभग 72 लाख है, का भूमिपूजन करने की पश्चात विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे। जिसके अंतर्गत आने वाली सभी आठो विधानसभाओं के मूलभूत ढांचे में सुधार करते हुए लोगों के लिए जनकल्याणकारी कार्यों को संचालित किया जाएगा। नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरे स्वभाव में ही सेवा भाव है और अब मुझे सेवा के लिए और बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने सौपी है। मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि आप के विश्वास, श्रद्धा और स्नेह पर खड़ा उतारूंगा।
सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि जल प्रकृति की बहुमूल्य धरोहर है। इसका संरक्षण, संवर्धन करना हम सभी की नैतिक जवाबदारी के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्य भी है। इस दौरान सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने उपस्थित जनता जनार्दन का दोनों हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हुए, मिले अपार स्नेह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक शरद कोल, शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मझौली मंडल ने नवनिर्वाचित सांसद को फलों से तौल कर किया स्वागत
नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा का व्यौहारी विधानसभा प्रवास के दौरान मझौली में मंडल द्वारा फलों से तोड़कर उनका अभिनंदन किया। जिसमें मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लाड़ली लक्ष्मी ने किया अभिनंदन
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा का जगह-जगह लाड़ली लक्ष्मी की बेटियों ने कलश दिखाकर एवं पुष्प कुछ द्वारा अभिनंदन किया। व्यवहारी विधानसभा के प्रथम प्रवास के दौरान नवनिर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा का विशेष रूप से विभिन्न ग्राम पंचायत द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से बंजारी, चौफाल कोठार, करवाही, खाम घाटी, तिलवारी, चमराडोल, चूवाही छादा में काफिले को रोककर नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर मिश्रा का अभिनंदन किया ।
आचार्य क्ष्मीकांत के निधन पर सांसद ने जताया शोक
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नवनिर्वाचित सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने
काशी के विद्वान पंडित और अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करवाने वाले आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने शोक श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि जनवरी में उनके बताए विधि-विधान के मुताबिक राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। पूजन की ज्यादातर सामग्री वो अपने साथ काशी से लेकर गए थे। काशी के मूर्धन्य वैदिक श्रौत-स्मार्त कर्मकाण्ड विशेषज्ञ साङ्गवेद विद्यालय के यजुर्वेदाध्यापक दीक्षित के बिना देश में शायद ही कोई बड़ा अनुष्ठान हुआ हो। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं उनके शिष्यों और अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।