Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news; मध्य प्रदेश के 4 शहरों में GST टीमों के ताबड़तोड़ छापे, इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप

Advertisement

मध्य प्रदेश के 4 शहरों में GST टीमों के ताबड़तोड़ छापे, इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप

Advertisement

इंदौर। शुक्रवार सुबह जीएसटी टीम के अफसरों ने एक साथ प्रदेश के 4 बड़े शहरों में एक साथ रेड डाली. जीएसटी की टीमें भोपाल, सागर, जबलपुर और इंदौर के कुछ बड़े कारोबारियों के आवास व दफ्तरों पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. टीम के साथ स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे. जैसे ही जीएसटी टीम ने छापा मारा तो किसी को भी आवास व दफ्तर से बाहर आना-जाना बंद करवा दिया. सभी ठिकानों पर टीमें दस्तावेजों की पड़ताल कर रही हैं.

इंदौर में 8 स्थानों पर जीएसटी रेड

सूत्रों के अनुसार स्टेट जीएसटी को टीम को काफी दिनों से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. जीएसटी की टीमें इन कारोबारियों पर पैनी निगाह रखे रही. इंदौर में 8 रियल एस्टेट व कंस्ट्रक्शन से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर जांच जारी है. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, सागर में कारोबारियों के यहां छानबीन चल रही है. बताया जाता है कि प्राथमिक तौर पर अभी तक करीब 5 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है. लेकिन ये आंकड़ा काफी बढ़ने की संभावना है.

व्यापक स्तर पर हो रही जीएसटी चोरी

गौरतलब है कि एमपी के बड़े शहरों में व्यापक स्तर पर जीएसटी की चोरी की जा रही है. जीएसटी चोरी करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए जाते हैं. जीएसटी की अपर कमिश्नर रजनी सिंह का कहना है “इंदौर में 8 कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है. यहां बड़े स्तर पर टैक्स चोरी होने की संभावना है.” जीएसटी टीम का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराई जाएगी.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!