Sidhi24news: अस्थमा और सांस रोगियों के लिए बड़ी खबर! कल सीधी में सेवाएं देगे भोपाल से प्रशिक्षित चेस्ट फिजीशियन
अस्थमा, एलर्जी, टी. बी, नीद एवं सांस रोगी ले सकते हैं लाभ
सीधी- सीधी जिले में कल 16 जून रविवार को भोपाल से प्रशिक्षित चेस्ट फिजिशियन डॉ सौरभ पाण्डेय एम.डी. (रेस्पिरेटरी मेडिसिन) पूर्व रेजीडेन्ट – गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल वर्तमान- संजय गांधी अस्पताल रीवा द्वारा तिवारी मेडिकल स्टोर सीधी के बगल में अपनी सेवाएं दी जाएगी जहां अस्थमा,एलर्जी टी. बी.नींद एवं सांस रोगी अपनी समस्याओं को लेकर इनसे संपर्क कर सकते हैं।
जी हां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के बगल में स्थित तिवारी मेडिकल के बगल में कल रविवार 16 जून को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक डॉक्टर सौरभ पांडे द्वारा मरीजों को देखा जाएगा। बता दे कि इसके पहले भी डॉ सौरभ द्वारा सीधी में मरीजों का इलाज किया जा चुका है और कई लोगों को राहत मिली है।
कल तिवारी मेडिकल में सांस की बीमारी,एलर्जी एवं अस्थमा, निमोनिया, फेफड़ों में पानी,सीओपीडी, न्यूमोथरैक्स (फेफड़ों का फटना)टी. बी. एवं एमडीआर टी. बी.,नींद में सो नहीं पा रहे और सांस नहीं ले पा रहे, खरटि लेना, रेस्पिरेटरी क्रिटिकल केयर, उपरोक्त समस्याओं से ग्रसित लोगों का ईलाज किया जाएगा।