Sidhi24news:MP में कैमिकल फैक्ट्री में फड़की भीषण आग,15 दमकल कर रहे बुझाने का प्रयास
विदिशा- आज बुधवार की सुबह एमपी में एक भयानक आगजनी कि घटना घटित हो गई है यहाँ विदिशा के पीतल मिल चौराहा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित पूर्व विधायक शशांक भार्गव की यूनाइटेड फैक्ट्री (कीटनाशक) में अचानक आग लग गई। आग तेजी से भड़की, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल होने के कारण यहां आग फैलती जा रही है। 15 फायर ब्रिगेड बुझाने में जुटी हैं। इनमें केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड भी मौजूद हैं। फैक्ट्री से उठने वाला धुआं 10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है। केमिकल के कारण धुआं जहरीला है, लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी गई है।
यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री पूर्व विधायक और भाजपा नेता शशांक भार्गव की है। ये शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। यूनिकल फैक्ट्री से ही लगी यूनिटाइटेड फैक्ट्री में भी बड़ी संख्या में ड्रमों में केमिकल रखा था, जिससे यहां भी आग फैलने का डर था। जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल तोड़कर यूनिटाइटेड फैक्ट्री से केमिकल के ड्रमों को बाहर निकाला गया।
बता दे कि मौके पर विदिशा, सांची, श्मशाबाद, सिरोंज, बीना, रायसेन, भोपाल, गैरतगंज, मंडीदीप की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। साथ ही यहां विदिशा और रायसेन के होमगार्ड और एसडीआरएफ के लगभग 40 जवान मौजूद हैं।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में आग इतनी भयानक लगी है कि डर था कहीं केमिकल से फैलते हुए ये आसपास के घरों को चपेट में न ले लें। आग कैसे लगी ये तो नहीं पता लेकिन यहां 800 से ज्यादा केमिकल की टंकियां हैं। इनमें से कुछ टंकियां फटी हैं, जिससे आग और ज्यादा फैल गई।