Sidhi24news:एमपी किसान पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसानों को खाद-बीज व उपकरणों पर मिलेगी सब्सिडी
सीधी-उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले के किसानों के यहां वर्ष 2024-25 में विभागीय समस्त कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब शासन द्वारा एमपी किसान पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसानों को खाद-बीज, सिंचाई, कृषि उपकरणों में सब्सिडी जैसी अनेक लाभकारी योजनाओं में फायदा रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही मिल सकेगा। इस नए आदेश के बाद जिले के ज्यादा किसानों को इससे फायदा मिलेगा। एम.पी. किसान पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि पंजीयन के लिए वेब ब्राउजर पर kisan.mp.gov.in वेबसाइट के माध्यम से स्वयं अथवा नजदीकी एमपी ऑनलाइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन के बाद ही कृषि विभाग की तमाम योजनाओं का लाभ मिल साकेगा। रजिस्ट्रेशन के लिये- (1) किसान पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए यू.आर.एल.kisan.mp.gov.in वेबसाइट वेब ब्राउजर पर अंकित करें। फिर कृषि योजना में पंजीयन के लिए क्लिक करें। (2) कृषि योजना पर पंजीयन करें लिंक पर क्लिक करने के बाद नया टैब में पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद इसमें पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेजो की जानकारी मिलेगी। (3) कृषक का आधार कार्ड, कृषक की भूमि से संबंधित जानकारी, कृषक की समग्र आई.डी., जाति प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज।