Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi rape kand:सीधी मे आदिवासी छात्राओं के साथ रेप मामले में बड़ा खुलासा

Advertisement

Sidhi rape kand:सीधी मे आदिवासी छात्राओं के साथ रेप मामले में बड़ा खुलासा

-मारपीट कर चार से पांच बार दुष्कर्म कर छोड़ देता था आरोपी

-भटकते हुए दूसरे दिन घर तक पहुंचती थी पीडि़ता

-कॉलेजी छात्राओं को स्कालरशिप तो किसी को अन्य योजना का लाभ देने के नाम पर बुलाता था आरोपी

-अपराध दर्ज कर सरगना सहित तीन आरोपियों को मझौली पुलिस ने किया है गिरफ्तार, रिमांड में लेकर की जा रही पूंछतांछ

आरोपी बृजेश की हैवानियत दिल दहला देने वाली है। वह युवतियों को शाम को ही बुलाता था और जंगल के सूनसान स्थल में स्थित पुराने जर्जर भवन में ले जाकर पहले मोबाइल छीन लेता था, फिर मारपीट करता था, इसके बाद चार से पांच बार दुष्कर्म करता था और जान से मारने की धमकी देते हुए कुछ दूर ले जाकर छोड़ देता था। पीडि़त युवतियां रात भर भटकते हुए दूसरे दिन घर पहुंच पाती थी।
बृजेश मैजिक ऐप के जरिये आवाज बदलकर महिला की आवाज में युवतियों को किसी न किसी योजना का लाभ देने दस्तावेजों की खानापूर्ति के लिए बुलाकर सीरियल दुष्कर्म करता था, मझौली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड में लेते हुए पूछतांछ कर रही है। मामला जिले के मझौली थाना क्षेत्र का है।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए आईजी रीवा रेंज महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया था कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल चार शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें तीन दुष्कर्म व एक दुष्कर्म के प्रयास की है। मुख्य आरोपी द्वारा इस तरह की सात घटनाएं करना स्वीकार किया गया है।
—————
मैडम अर्चना बनकर करता था फोन-
आरोपी बृजेश अर्चना मैडम बनकर महिला की आवाज में छात्राओं और युवतियों को फोन करता था। छात्रा को स्कालरशिप व अन्य युवतियों में किसी को आवास योजना तो किसी को अन्य योजना का लाभ देने की लालच देकर बुलाता था। महिला की आवाज होने के कारण युवतियां झांसे में आ जाती थी और दुष्कर्म का शिकार हो जाती हैं।
—————
सुविधा जनक स्थान पर बाइक से लेने पहुंच जाता था-
युवतियों से बात करने पर यदि वह यह कहती की इतनी दूर वह नहीं पहुंच पाएंगी तो वह उनके सुविधानुसार पूछता था कि कहां तक आ सकती हो। जहां तक वह पहुंच पाना स्वीकार कर लेती थी, वहां वह बाइक से लेकर हेलमेट व ग्लब्स पहनकर पहुंच जाता था। स्वयं पहुंचने से पहले फोन पर युवतियों को बता देता था कि वह घर में है,अपने बेटे को लेने के लिए बाइक से भेज रही है।
————–
एक ही स्थान पर देता था दुष्कर्म की घटना को अंजाम-
आरोपी द्वारा दुष्कर्म की सभी घटनाओं को एक ही जगह पर अंजाम दिया गया। घटना स्थल मझौली थाना क्षेत्र के अकला गांव का कछरिया टोला है जो मुख्य मार्ग से करीब 14 किमी अंदर जंगल के बीच पुराना जर्जर भवन है। जब जंगल के रास्ते वह युवतियों को लेकर जाता तो युवतियां विरोध करती थी, जिस पर वह समझा देता था की शार्ट कट से लेकर जा रहा हूं।
————-
दो चचेरी बहनों को एक साथ बनाया शिकार-
आरोपी ने एक युवती को यह तक कहकर बुलाया था कि वह 18 वर्ष की हो गई है, अब उसे पैसा मिलेगा। कुछ दस्तावेज का सत्यापन करने के लिए उसे आना होगा। युवती झांसे में आकर अपनी चचेरी नाबालिग बहन को लेकर उसके पास चली गई। पुराने अंदाज में ही वह बाइक में दोनो को बैठाकर घटना स्थल पर ले गया और एक के साथ एक बार तो दूसरी के साथ चार बार दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्हें कुछ दूर ले जाकर देर रात छोड़ दिया था। दोनो पीडि़ता दूसरे दिन घर पहुंच पाई थी।
————–
आदिवासी युवतियों को बनाता था निशाना-
आरोपी युवक आदिवासी युवतियों को ही निशाना बनाता था, जो आसानी से उसके झांसे में आ जाती थी। वह युवतियों से मोबाइल छीनने के बाद उनके सिम से वाट्सएप चालू कर वाट्सएप ग्रुप से अन्य युवतियों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल कर बुलाता था।फिर उन्हें अपने जाल मे फंसाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने मे सफल हो जाता था।
————
हर बार बात करने पर अलग मोबाइल का उपयोग-
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक युवतियों से बात करने के लिए हर बार अलग-अलग मोबाइल नंबर का उपयोग करता था। मोबाइल नंबर से एक बार बात करने के बाद उसे बंद कर देता था।
————
30 से अधिक युवतियों के शिकार होने की आशंका-

Advertisement
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक द्वारा बीते करीब छ: माह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बताया गया कि अब तक उसके द्वारा तीस से अधिक युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है। हालांकि आरोपी ने सात युवतियों के साथ घटना कारित करना फिलहाल स्वीकार किया गया है। जिसमें से पांच के द्वारा मझौली थाने में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, और पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। लेकिन आरोपी के कब्जे से कुल 16 नग मोबाइल पुलिस के हाथ लगे हैं,वही 4 नग मोबाइल अपराध से संबंधित पुलिस के कब्जे मे आ गया है।आरोपी ने सभी जब्त मोबाइल को युवतियों से ही छीनना बताया है,जिनके साथ उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। आईजी सिकरवार ने इस सवाल पर कहा, जांच पूरी न होने तक किसी भी संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
—————
जबलपुर की स्ट्रील फैक्ट्री में आरोपी का जल गया था हाथ-पैर:-
मुख्य आरोपी बृजेश पिता ददुल्ला प्रजापति (30) निवासी अमरवाह थाना जमोड़ी जिला सीधी ने पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान बताया कि लगभग 3 साल पहले जबलपुर में स्टील फैक्ट्री में काम करने के दौरान फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से उसके हाथ पैर जल गए थे। उसके बाद वह वापस आकर अपने ससुराल मड़वास क्षेत्र में रहने लगा था। आरोपी कुछ दिन पहले गुजरात गया था, जहां से कुछ दिन पहले वापस आने के बाद इस तरह का अपराध कारित करने लगा।
————–
यू ट्यूब में सर्च कर सीखा था मैजिक ऐप से आवाज बदलना-
पुलिस के अनुसार आरोपी बृजेश यूट्यूब में सर्च कर मैजिक ऐप से आवाज बदलना सीखा था। इसके बाद उसने अपने मोबाइल में मैजिक एप डाउनलोड कर महिला की आवाज में बात करने लगा और युवतियों को अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म की पटकथी लिखी।
————–
सह आरोपियों में ये शामिल-
आरोपी के कब्जे से कुल 16 नग मोबाईल बरामद हुए, जिनकी जांच की जा रही है। अपराध से संबंधित 4 नग मोबाईल भी जब्त किए जा चुके है। आरोपी ने बताया कि लूटी गई मोबाईलों को संदीप पिता वंशगोपाल प्रजापति (21), राहुल पिता वंशगोपाल प्रजापति (24) एवं लवकुश पिता मंगल प्रसाद प्रजापति (23) वर्ष सभी निवासी मड़वास थाना मझौली के सहयोग से बेचता था। पुलिस ने इन्हें भी सह आरोपी बनाते हुए हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
———-
जांच के लिए किया गया है एसआईटी का गठन-
आदिवासी युवतियों के साथ सीरियल दुष्कर्म की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के तत्काल निर्देश दिये थे, जिस पर आईजी रीवा रेंज द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें पर्यवेक्षण अधिकारी रोशनी सिंह ठाकुर एसडीओपी कुसमी, एसआई दीपक बघेल थाना प्रभारी मझौली, एसआई प्रीती वर्मा चौकी प्रभारी पथरौला, एसआई केदार परौहा चौकी प्रभारी मड़वास ,एसआई दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सायबर सेल प्रभारी, प्रधान आरक्षक महेंद्र पाटले, आरक्षक विवेक द्विवेदी, महिला आरक्षक प्रतीक्षा तिवारी तथा आरक्षक प्रदीप मिश्रा सायबर सेल शामिल हैं।
बृजेश के घर मे प्रशासन का चला बुलडोजर:-

आदिवासी युवतियों को मैजिक ऐप से महिला की आवाज मे बात करने करते हुए अपने झांसे मे लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी बृजेश के मकान पर शनिवार को शाम करीब 6 बजे प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर धराशायी करवा दिया है।एडीएम राजेश शाही के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ राजस्व अमला ने आरोपी के नौगवां दर्शन सिंह मे आरोपी के हिस्से मे 12 बाई 14 का कमरा था,राजस्व अमले के नाप जोख मे आरोपी का कमरा नजूल की भूमि में पाया गया था।जिसे बुलडोजर चलवाकर धराशायी करा दिया गया है।कार्यवाही मे सयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा,एसडीएम प्रिया पाठक,तहसीलदार जानवी शुक्ला,एसडीओपी रोशनी ठाकुर, डीएसपी गायत्री तिवारी,थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा,मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल,चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा सहित भारी पुलिस बल व राजस्व अमला उपस्थित रहा।
दूसरे दिन सह आरोपियों के घर पर चला प्रशासन बुलडोजर
जिले के मझौली अंचल में सीरियल दुष्कर्म के सरगना का शनिवार को घर ढहाने के बाद प्रशासनिक अमला रविवार की सुबह तीन सह आरोपियों के घर ढहाने की कार्रवाई की। करीब दो घंटे मेंं मझौली थाना क्षेत्र के मड़वास एवं अकला में आरोपियों के घर ढहा दिये गए। बताया गया कि सह आरोपियों में शामिल दो सगे भाई संदीप प्रजापति 21 वर्ष व राहुल पिता बंशगोपाल प्रजापति 24 वर्ष का मड़वास में ही मकान था, जबकि लवकुश पिता मंगल प्रजापति 23 वर्ष का मकान अकला ग्राम में था। सभी के हिस्से में कच्चे मकान के एक-एक कमरे थे, जिसे राजस्व अमले द्वारा नाप जोख के बाद नजूल भूमि में पाए जाने पर जेसीबी से गिरवा दिया गया। कार्रवाई में एसडीएम मझौली, तहसीलदार मझौली, एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैश, पथरौला चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा सहित काफी संख्या में पुलिस एवं राजस्व अमला मौजूद रहा।
————

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!