Ias transfar: मध्य प्रदेश में दो आई ए एस अधिकारियों के तबादले सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
भोपाल- मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने दो आईएएस अफसर के तबादला आदेश जारी किए हैं यह तबादला आदेश चुनाव आयोग के सहमति के आधार पर किए गए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन दोनों आईएएस अफसरों की पोस्टिंग मंत्रालय के वित्त अमले में की गई है।
गौरतलब है वि एक ओर प्रदेश की सरकार वित्त बजट की तैयारी में लगी हुई है और इसके लिए बैठक का दौर तेज कर दिया गया है साथ ही अफसरों की अदला-बदली का दौर भी शुरू हो गया है। जिसका मुख्य कारण वित्त विभाग में अफसर की कमी को दूर करना है और इससे जनता के लिए सुविधायुक्त बजट तैयार कराया जा सके। इसी उद्देश्य को देखते हुए आज दो अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश में लोकेश कुमार जाटव सचिव खाद्य नागरिक और उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सचिव वित्त विभाग के तौर पर पदस्थ किया है साथ ही उन्हें आयुक्त कोष और लेखा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा आयुक्त कोष और लेख के पद पर सेवाएं दे रहे ज्ञानेश्वर पाटिल के केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो जाने के बाद खाली पद पूर्ति के लिए नगरी विकास और आवास विभाग में उपसचिव के पद पर काम कर रहे फ्रैंक नोवल ए की पद स्थापना हुई है फ्रैंक नोवल को उपसचिव वित्त विभाग के पद पर पदस्थित किया गया है
नगरी विकास विभाग द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशन पर नगरी विकास और आवास विभाग से दो अफसरों को हटा दिया गया है। जिसमें नगर निगम भोपाल में अपर आयुक्त के तौर पर कार्य कर रहे पवन कुमार सिंह का नाम शामिल है जिनका मूल पद मुख्य नगर पालिका अधिकारी का है लेकिन वह भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त हैं। इन्हें जारी आदेश में प्रभारी संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन और विकास विभाग रीवा संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एक अन्य अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव जिनका मूल पद मुख्य नगर पालिका अधिकारी का है वह भी नगरी प्रशासन और विकास विभाग संचालनालय में उपसंचालक के पद पर पदस्थ है उन्हें प्रभारी संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन और विकास विभाग सागर संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।